Wednesday, September 11, 2024
featuredदेश

यहाँ वार्डन ने बच्चों को उल्टा खड़ा कर डंडे से पीटा, देखिये…

SI News Today

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में एक शख्स सजा के नाम पर दो बच्चों को उल्टा खड़ा करके उन्हें डंडे से पीटता हुआ दिख रहा है। यह घटना तेलंगाना के एक एससी हॉस्टल की है। यहां वार्डन ने बच्चों को सजा देने के नाम पर उन्हें हाथ और सिर के बल उल्टा खड़ा करवाया और डंडे से पिटाई की। वीडियो में दो बच्चे दीवार के सहारे उल्टे खड़े दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जब एक बच्चा थक गया तब उसने अपने पैर नीचे कर लिए, जिस पर वार्डन को इतना गुस्सा आया कि उसने डंडे से बच्चे की पिटाई कर दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो तेलंगाना के जहीराबाद के एससी हॉस्टल की है। रिपोर्ट्स हैं कि कक्षा में अनियमित होने के कारण सातवीं कक्षा के बच्चों को सजा दी जा रही थी। वार्डन की पहचान एस यदायह (S Yadaiah) के नाम से हुई है। वीडियो सामने आने के बाद भी अभी तक पुलिस ने वार्डन के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। वहीं वार्डन ने भी अभी तक इस मामले पर कोई राय नहीं दी है। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बलाला हक्कुला संगम के अध्यक्ष अच्युत राओ ने कहा है कि उनका संगठन इस मामले पर ध्यान दे रहा है और जल्द ही इस मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग के पास ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह काफी हैरान करने वाली घटना है। इससे जुड़े कई अन्य वीडियो भी जल्द ही मीडिया के सामने आएंगे। छात्रों को सजा देना एक अपराध है। कैसे कोई व्यक्ति बच्चों को इतनी बुरी तरह सजा दे सकता है। आरोपी के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। हम ज्यादा से ज्यादा वीडियो जुटाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे हम एसएचआरसी के सामने पेश करेंगे।’

SI News Today

Leave a Reply