Tuesday, March 26, 2024
featuredदेश

दलित की खातिर मुख्यमंत्री की कुर्सी कुर्बान करने को तैयार हूं: सिद्धारमैया

SI News Today

I am ready to sacrifice chief minister’s chair for the sake of Dalit: Siddaramaiah

@siddaramaiah  #karnatakaelection2018

 

कर्नाटक विधानसभ चुनाव के परिणाम आने के दो दिन पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सिद्धारमैया ने टीवी9 से बातचीत में कहा कि वह दलित की खातिर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं. सिद्धारमैया ने कहा, ‘अगर किसी दलित को मुख्यमंत्री का पद देने की नौबत आई तो मैं खुद को इससे अलग कर लूंगा. किसी दलित के लिए अगर मुझे मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा तो मैं जरा नहीं नहीं झिझकूंगा.’

इससे पहले सीएम सिद्धारमैया ने कुछ एक्जिट पोल में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में लौट रही है. एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने की संभावना की खबरें आने के बाद सिद्धारमैया ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसे मनोरंजक जानकारी बताया था.

सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा, ‘एक्जिट पोल अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन का साधन है. एक्जिट पोल उस व्‍यक्ति की तरह है जिसे तैरना नहीं आता लेकिन उसे इस बात की तसल्‍ली है कि वह इसमें डूबेगा नहीं, क्‍योंकि उसे नदी की गहराई सिर्फ चार फुट बताकर भ्रमित किया गया है. यह नहीं भूलना चाहिए कि 6+4+2 का औसत भी 4 होता है यानि छह फुट गहराई में आप डूब ही जाएंगे.’ अपने अगले ट्वीट में सिद्धारमैया ने लिखा, ‘सभी पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक, एक्जिट पोल को लेकर चिंतित न हों, वीकेंड पर बेफिक्र होकर आराम करें. हम लौट रहे हैं.’

इससे पहले शनिवार को वोटिंग खत्म होने के बाद सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया था, ‘कर्नाटक के प्यारे लोग, आपको अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद. मैं चुनाव कराने में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के लिए धन्यवाद देता हूं. अंत में मैं कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके सभी प्रयासों के लिए आभार जताता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने यह चुनाव पांच वर्ष के अपने कार्य और राज्य के लिए अपनी दृष्टि के आधार पर लड़ा. मुझे विश्वास है कि कर्नाटक के लोग हमें इसके लिए आशीर्वाद देंगे कि हम उनकी सेवा करना जारी रखें.’

टाइम्स नाऊ और वीएमआर के एक्जिट पोल में Congress सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर है.

Congress को 90-103 सीट
Congress को 80-93 सीट
JDS को 31-39 सीट

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल क्या कहता है…

Congress को 106-118 सीट
Congress को 79-92 सीट
JDS को 22-30 सीट

रिपब्लिक-जन की बात का एग्जिट पोल…

Congress को 73-82 सीट
Congress को 95-114 सीट
JDS को 32-43 सीट

एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल…

Congress को 88 सीट
Congress को 110 सीट
JDS को 24 सीट

न्यूज एक्स-सीएनएक्स का एग्जिट पोल…

Congress को 70-78 सीट
Congress को 102-110 सीट
JDS को 35-39 सीट

टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल…

Congress को 109-131 सीट
Congress को 63-84 सीट
JDS को 19-34 सीट

 

SI News Today

Leave a Reply