If not Amitabh, then why does the Rekha use Sindoor.
#BollywoodBeautyQueen #HappyBirthdayRekha
बॉलीवुड जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रेखा 64 साल की होने वाली हैं। बता दे कि 10 अक्टूबर 1954 को मद्रास में जन्मी रेखा ने 1966 में तेलुगु फिल्म रेंगुला रत्नम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। रेखा ने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वैसे फिल्मों और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़ी उनकी लाइफ के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं पर उनकी फैमिली के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है। दरअसल रेखा के पिता की कुल 8 संतानें थीं। तो कुछ इस प्रकार की है रेखा की फैमिली।
जैमिनी गणेशन के नाम से जाने जाने वाले और तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर दिवंगत रामास्वामी की बेटी हैं रेखा। रेखा के अलावा जैमिनी की 7 संतानें यानी कि एक बेटा और छह बेटियां हैं। इनके नाम विजया चामुंडेश्वरी, सतीश कुमार, राधा उस्मान सैयद, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेल्वराज, नारायणी गणेश और जया श्रीधर हैं। रेखा की मां पुष्पावली तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने जैमिनी गणेशन के साथ कई फिल्में कीं और इसी दौरान दोनों का अफेयर शुरू हुआ। हां वो बात और है कि उन्होंने कभी शादी नहीं की पर उन कपल की दो बेटियां हुईं रेखा और राधा। शादी के बाद राधा उस्मान सैयद हो गईं। और रेखा के पिता जैमिनी गणेशन के संबंध चार महिलाओं से रहे हैं। 1940 में लगभग 19 साल की उम्र में उन्होंने अलामेलु से शादी की थी। अलामेलु ही जैमिनी की पहली और इकलौती लीगल पत्नी हैं। इसके बाद उनके अभिनेत्री पुष्पावली, सावित्री और जूलियाना एंड्रयू से रिलेशन रहें हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जिंदगी में आई आखिरी महिला जूलियाना उनसे 36 साल छोटी थीं। अलामेलु से जैमिनी को चार बेटियां हुईं, जिनमें से तीन डॉक्टर और एक जर्नलिस्ट हैं। पुष्पावली से उन्हें दो बेटियां हुईं, जिनमें से रेखा बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं राधा शादी के पश्चात US में शिफ्ट हो गईं। सावित्री और जैमिनी की दो संतानें हुईं। बेटी विजया चामुंडेश्वरी, जो फिजियोथरेपिस्ट हैं और बेटा सतीश कुमार, जो अब्रॉड में सेटल हैं। बता दे कि जूलियाना से उनकी कोई संतान नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 1973 में रेखा का अफेयर बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा से था। कहा तो ये भी जाता है कि दोनों ने शादी कर ली थी। हां वो बात और है कि इस बात की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई थी। रेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी की खबर को अफवाह बताते हुए विनोद को अपना शुभचिंतक बताया था। विनोद के अलावा, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से उनके अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 1990 में रेखा की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी, जिनका बाद में निधन हो गया। रेखा आज भी अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं और शादीशुदा महिलाओं की तरह लाइफ जीती हैं। हां वो बात और है कि इसके पीछे का राज आज भी बरकरार है।