Wednesday, December 4, 2024
featuredअर्थशास्त्रदेश

जानिये कौन दे रहा है भारत का सबसे महंगा तलाक

SI News Today

Know who is giving India the most expensive divorce!

     

देश में सबसे महंगा तलाक लेने जा रहे हैं कैडिला फार्मासयूटिकल कंपनी के मालिक डॉ राजीव मोदी। दरअसल उनकी पत्नी मोनिका मोदी के साथ लड़ाई झगड़े के पश्चात दोनो के बीच एक समझौता हुआ जिसमें राजीव को दो सौ करोड रुपये की संपत्ती व नकदी अपनी पत्नी को देगे। राजीव का पत्नी मोनिका को ऐसा लगता है कि उनके पति किसी दूसरी महिला के साथ प्रेमसंबंध में हैं।

आपको बता दे कि कैडिला फार्मा के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ राजीव मोदी व पत्नी में लगभग एक महीने से कहासुनी हो रही है। इस बात को लेकर बुधवार की रात को इनके घर में हुए झगड़े के चलते राजीव ने मोनिका का गला दबाने की कोशिश की। जिसके पश्चात मोनिका ने अपने पीहर पक्ष के रिश्तेदारों व पुलिस को फोन कर बुला लिया। जिसपर दोनों के वकीलों ने एक चार पृष्ठ का समझौता पत्र तैयार किया। जिसमें डॉ राजीव अपनी संपत्ती व नकदी में से मोनिका को 200 करोड रुपये देंगे। हालांकि यह भारत का सबसे महंगा तलाक होगा। जहां एक तरफ पति-पत्नी एक दूसरे तलाक ले रहें हैं वहीं यह भी खबर सामने आ रही है कि उन दोनो का 17 वर्षीय बेटा मां के साथ नही बल्कि पिता राजीव के साथ रहने की बात कही है।

SI News Today

Leave a Reply