Sunday, April 14, 2024
featuredदेश

कोविंद ने कहा- आप सरकार का नहीं बल्कि भारतीयों का नेतृत्व करते हैं…

SI News Today

Kovind said, “You lead the Indians, not the government …

@rashtrapatibhvn

राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा कूटनीति पर सरकार का स्पष्ट और अच्छी तरह से एक निश्चित नजरिया है. कोविंद ने कहा कि भारतीय राजनयिक कर्मचारी केवल सरकार की ही नहीं बल्कि भारत के 1.3 अरब नागरिकों और उनकी आकांक्षाओं की पूरे विश्व में नेतृत्व करते हैं. शनिवार को उन्होंने राष्ट्रपति भवन में ‘हेड्स ऑफ मिशन्स कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में अनेक टेक्टोनिक बदलाव हो रहे हैं. यह बदलाव केवल देशों की राजनीति या उनके अर्थशास्त्र के क्षेत्रभर तक सीमित नहीं रह गए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘हमारे राजनयिकों को यह याद रखना चाहिए कि वो केवल भारत देश और भारत सरकार का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते है बल्कि वो 1.3 अरब भारतीयों और उनकी उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करते है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रौद्योगिकी, संचार और सामाजिक मानदंड भी तेजी से बदल रहे हैं. आतंकवाद और गैर-परंपरागत खतरे हमारे देश की सुरक्षा और शांति को लगातार चुनौती दे रहे हैं. ऐसे हालात में भारत की उन्नति को बनाए रखना आसान काम नहीं है. मिशनों के प्रमुख होने के नाते उन्हें रणनीतिक सोच में पारंगत होना चाहिए.’

SI News Today

Leave a Reply