Friday, November 8, 2024
featuredदेश

रेलवे में 62,907 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए पूरी रिपोर्ट…

SI News Today

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D के 62,907 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 थी, लेकिन अब उम्मीदवार 31 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि बीते महीने इन पदों पर आवेदन करने के लिए आईटीआई की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई थी। इस फैसले के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई जाएगी। जून-जुलाई 2017 में ग्रुप D श्रेणी में आवेदन करने के लिए 10वीं पास के साथ ITI की अनिवार्यता भी जोड़ी गई थी। RRB ने अपनी सभी वेबसाइट्स (क्षेत्रीय) पर अधिसूचना जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी है।

नया शेड्यूल- आवेदन करने की नई अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। वहीं, इंटरनेट बैंकिंग/ डेबिट /क्रेडिट कार्ड के जरिए एप्लिकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। एप्लिकेशन फीसल रात 11.59 बजे तक जमा कराई जा सकती है। SBI चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 28 मार्च दोपहर 3 बजे तक है। वहीं, पोस्ट ऑफिस चालान के जरिए फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 27 मार्च दोपहर 3 बजे तक है।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए RRB की किसी भी वेबसाइट पर लॉगइन करें। आप अपने क्षेत्र के हिसाब से 16 वेबसाइट्स पर आवेदन कर सकते हैं। सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। अब आपको अपनी रजिस्टर्ड आईडी से लॉगइन करना होगा। अगर आप रजिस्टर्ड यूजर हैं तो लॉगइन करें। रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन बनाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर आवेदन कर सकते हैं।

RRB वेबसाइट्स
अहमदाबाद (WR)- www.rrbahmedabad.gov.in
अजमेर (NWR)- www.rrbajmer.gov.in
इलाहाबाद (NCR)- www.rrbald.nic.in
बेंगलुरु (SWR)- www.rrbbnc.gov.in
भोपाल (WCR)- www.rrbbpl.nic.in
भुवनेश्वर (ECOR)- www.rrbbbs.gov.in
बिलासपुर (SECR)- www.rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़ (NR)- www.rrbcdg.gov.in
चेन्नई (SR)- www.rrbchennai.gov.in
गोरखपुर (NER)- www.rrbgkp.gov.in
गुवाहाटी (NFR)- www.rrbguwahati.gov.in
कोलकाता (ER)- www.rrbkolkata.gov.in
मुंबई (CR)- www.rrbmumbai.gov.in
पटना (ECR)- www.rrbpatna.gov.in
रांची (SER)- www.rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद (SCR)- www.rrbsecunderabad.nic.in

बता दें, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 में 62907 पदों पर भर्ती करेगा। 4 साल बाद रेलवे इतने बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए का प्रतिमाह पे-स्केल मिलेगा। आप ऑनलाइन आवेदन RRB की विभिन्न वेबसाइट्स पर कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती: ट्रैकमैन, कैबिनमैन, स्विचमैन, हेल्पर II, जीआर. डी (स्टोर), जीआर. डी (इंजीनियर), मुख्य आदमी (Keyman), वेल्डर, फिटर, पोर्टर, हेल्पर- II (मेकैनिकल), हेल्पर- II (एस एंड टी), गैंगमैन आदि।

SI News Today

Leave a Reply