दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) को देशवासियों से 38वीं ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में 26/11 हमले, संविधान दिवस, नौसेना दिवस, विश्व मृदा दिवस, ईद उल नबी समेत कई विषयों पर बात की. आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें.
पीएम मोदी ने कहा कि 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और मारे गए लोगों को याद करने का दिन है. देश उन बहादुर नागरिकों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मी, उन हर किसी का स्मरण करता है, उनको नमन करता है जिन्होंने अपनी जान गंवाई, यह देश कभी उनके बलिदान को नहीं भूल सकता.
पीएम ने कहा कि आतंकवाद ने विश्व की मानवता को ललकारा है. आतंकवाद ने मानवतावाद को चुनौती दी है. विश्व की सभी मानवतावादी शक्तियों को एक होकर आतंकवाद को पराजित करना होगा. भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, गुरु नानक, महात्मा गांधी, ये ही तो ये धरती है जिसने अहिंसा और प्रेम का संदेश दुनिया को दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि 4 दिसम्बर को हम सब नौसेना दिवस मनाएंगें. भारतीय नौ-सेना, हमारे समुद्र-तटों की रक्षा और सुरक्षा प्रदान करती है. स्वतंत्रता के बाद हमारी भारतीय नौ-सेना ने विभिन्न अवसरों पर अपना पराक्रम दिखाया – चाहे वो गोवा का मुक्ति-संग्राम हो या 1971 का भारत-पाक युद्ध.
नौसेना दिवस की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब हम नौ-सेना की बात करते हैं तो छत्रपति शिवाजी महाराज और नौ-सेना के उनके सामर्थ्य को कौन भूल सकता है . कोंकण तट-क्षेत्र, जहां समुद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है, शिवाजी महाराज के राज्य के अंतर्गत आता था.
7 दिसंबर को आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे है. यह दिन देश के जवानों का सम्मान करने का दिन है. इस दिन स्कूलों में कॉलेजों में फौज के लोगों को बुलाकर उनसे जानकारी ले सकते है. लोगों को चाहिए कि आर्म्ड फोर्सेज का झंडा फहराए.
पीएम ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज का दिन संविधान सभा के सदस्यों को नमन करने का दिन है. हमारा संविधान हर नागरिक, चाहे वह ग़रीब हो या दलित, पिछड़ा हो या वंचित, आदिवासी, महिला सभी के मूलभूत अधिकारों की रक्षा करता है और उनके हितों को सुरक्षित रखता है.
पीएम ने कहा कि देश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाने में बाबासाहेब अंबेडकर का योगदान अविस्मरणीय है. संविधान-सभा की महत्वपूर्ण समितियों में से एक, drafting committee थी, और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर, उसी समिति के अध्यक्ष थे. संविधान में बाबा साहेब अंबेडकर के कुशल नेतृत्व की अमिट छाप है.
पीएम ने कहा कि15 दिसम्बर को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि है. सरदार साहब भी संविधान सभा के सदस्य रहे थे. वे मूलभूत अधिकारों, अल्प-संख्यकों और आदिवासियों पर बनी advisory committee के भी अध्यक्ष थे. सरदार पटेल ने, देश को एक सूत्र में बांधने का बहुत असाधारण कार्य किया था.
पीएम मोदी ने कहा कि 5 दिसम्बर को #WorldSoilDay है. मैं अपने किसान भाई-बहनों से भी कुछ बातें करना चाहता हूं. किसान भाई-बहनों को वैज्ञानिक रूप से मिट्टी को सहजने और संवारने का प्रयास करना चाहिए. पृथ्वी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है- मिट्टी. हमारा अपनी मिट्टी के प्रति भक्ति का भाव बना कर रखें ऐसा प्रयास करें.
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि कुछ दिन बाद ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा सोशल मीडिया #Positiveindia के साथ अच्छी चीजों को शेयर करें. शायद दुनिया-भर में होता है कि वर्ष के अंत में जब लेखा-जोखा करते हैं, चिंतन-मनन करते हैं , मंथन करते हैं और अगले वर्ष के लिए योजनाएं बनाते हैं. क्या इस बार हम इस वर्ष के अपने जीवन के 5 positive experience share कर सकते हैं ?