Tuesday, March 26, 2024
featuredदेश

नरेंद्र मोदी: बीजेपी के नेता मीडिया को ‘मसाला’ देने से बचें…

SI News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी एमएलए और एमपी को कोई भी विवादास्पद बयान ना देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मीडिया को ‘मसाला’ देने से बचें. पीएम ने यह भी कहा कि आधी-अधूरी जानकारियों के आधार पर नेताओं को एक्सपर्ट्स की तरह बात नहीं करना चाहिए.

खबर के मुताबिक, ‘हमने गलती की और मीडिया को मसाला मिला. हम जैसे ही कैमरा देखते हैं तुरंत कूद कर बयान देने आ जाते हैं जैसे हम बहुत बड़े एक्सपर्ट्स हों. मीडिया इन बयानों का इस्तेमाल करती है. इसमें मीडिया की गलती नहीं है.’

पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए अपने एमपी और एमएलए से बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने पार्टी के नेताओं से यह भी कहा कि लोगों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने एमपी और एमएलए के काम की तारीफ भी की.

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं और नेताओं के काम की वजह से बीजेपी में नई एनर्जी आई है. पीएम ने यह भी कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा, युवाओं को रोजगार के मौके और बुजुर्गों को दवाएं मुहैया कराने पर फोकस कर रही है.

SI News Today

Leave a Reply