रानी पद्मनी के जौहर की कहानी को लेकर बन रही फिल्म “पद्मावत” पर संकट के बादल एक बार फिर छा गए हैं। एक तरफ जहां राजपूत और तमाम हिन्दू संगठन लगातार सरकार को इस फ़िल्म के रिलीज करने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय ने केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी के खिलाफ नोटिस जारी कर दी है। आपको बता दे की पूर्व में भी इस फ़िल्म के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका संख्या 26899/2017 दायर की गई थी जिसमे यह बताया गया था कि यह फ़िल्म जौहर प्रथा को बढ़ावा दे रही है। आज हमारे द्वारा लखनऊ बेंच के अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्रा से बात करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि माननीय उच्च न्यायलय ने पद्मावत के रिलीज करने की तारीख जो कि 25 जनवरी है उसके संदर्भ में प्रसून जोशी को नोटिस भेजा है। अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्रा द्वारा दी गयी जानकारी के रिलीज की तारीख घोषित करके हाईकोर्ट की अवमानना की गई है जिस पर हाईकोर्ट द्वारा प्रसून जोशी के खिलाफ अवमानना नोटिस संख्या 118/2018 जारी की गई है। पद्मावत को लेकर अभी भी लोगों में काफी रोष व्याप्त है,बीते दिन मध्यप्रदेश में पद्मावत के गाने घूमर बज जाने पर करनी सेना ने एक विद्यालय में तोड़ फोड़ की है। अब यह फ़िल्म संजय लीला भंसाली ही नही अपितु सरकार के लिए भी एक चिंता का विषय है।
SI News Today > Blog > featured > नही थमती दिख रही जौहर की आग