Saturday, February 15, 2025
featuredदेश

PM नरेंद्र मोदी को उड़ाने के लिए PAK से आया फोन कॉल

SI News Today

हाल ही में खुफिया एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले की आशंका जताई थी। बताया गया था कि मोदी कश्मीरी आतंकियों के निशाने पर है। मध्य प्रदेश के सतना में एक शख्स के पास शनिवार को फोन आया है। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि 25 तारीख को मोदी प्रचार करने मुंबई आ रहे हैं, उन्हें वहीं उड़ाना है। कीमत बोलो, कितना लोगे। फोन से घबराए व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतना में रहने वाले कुशल सोनी के फोन पर शनिवार को एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने उससे कहा कि 25 को मोदी मुंबई जा रहे हैं, उन्हें वहीं उड़ाना है। जितनी कीमत बोलोगे हम देने को तैयार हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने कुशल सोनी से काम की कीमत के बारे में भी पूछा। सोनी ने 50 बोला तो उधर से आवाज आई 50 करोड़। तुम्हें सिर्फ काम करना है पैसे मिल जाएंगे। इस काम को करने के लिए उसे मुंबई में ही दो लोग मिल जाएंगे और हथियार भी उपलब्ध हो जाएंगे। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम और पता नहीं बताया। इसके बाद सोनी ने पूरी बात पुलिस को बताई और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह ऑनलाइन थी और नंबर का कोड 786 है। यह पाकिस्तान का कोड है। पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है और इस मामले की सघनता से जांच की जा रही है।

बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने इनपुट्स के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ पर आतंकी हमले की आशंका जताई थी। बताया गया कि लंदन के कश्‍मीरी आतंकियों के निशाने पर भारत के दोनों बड़े नेता हो सकते हैं। एलर्ट के अनुसार, इन आतंकियों की लोकेशन का पता नहीं है, मगर ये आतंकी कश्‍मीर घाटी के रास्‍ते भारत में घुस चुके हैं और छोटे समूहों में ट्रेन के जरिए यूपी आएंगे। इस इनपुट की जानकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (एसपीजी) और यूपी सीएम की सुरक्षा देख रहे अधिकारियों को दे दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी बहुत समय से अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू आतंकियों के निशाने पर रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply