पंजाब इलेक्शन में कांग्रेस की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को जीत की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने फोन कर कैप्टन अमरिंदर को जीत की शुभकामनाएं दी. आज कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्मदिन भी है पीएम मोदी ने कैप्टन को जन्मदिन के लिए भी बधाई दी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से की बात, पंजाब में जीत के लिए बधाई दी.
आपको बता दें कि पंजाब इलेक्शन रिजल्ट के रुझानों में कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस 77 सीटों के साथ पहले नंबर पर है जबकि आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अकाली दल गठबंधन महज 17 सीटों पर आगे है. पंजाब विधानसभा की 117 सीटों से बहुमत के लिए 59 सीटे की आवश्यकता है.