Wednesday, October 2, 2024
featuredदेश

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा तंज कसा, कहा हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

SI News Today

पेपर लीक की वजह से दो विषयों की परीक्षा रद्द करने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार सीबीएसई को राजनीतिक दलों और अभिभावकों के जबर्दस्त गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है और उन्हें ‘वीक चौकीदार’ करार दिया है। चुनाव प्रचार समेत कई मौकों पर पीएम मोदी खुद को देश का चौकीदार बता चुके हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में कितने लीक हैं, हर चीज लीक हो रही है। राहुल ने ट्वीट किया, “कितने लीक? डेटा लीक ! आधार लीक ! SSC Exam लीक ! Election Date लीक ! CBSE पेपर्स लीक! हर चीज में लीक है! चौकीदार वीक है।” बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कथित प्रश्न-पत्र लीक की खबरें आने के बाद दो विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं की अर्थशास्त्र और 10वीं की गणित के प्रश्न पत्र लीक हुए थे। सीबीएसई ने दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए परीक्षा की नई तिथि और अन्य जानकारियों की घोषणा सीबीएसई की वेबसाइट पर एक सप्ताह के अंदर कर दी जाएगी।

राहुल गांधी नमो ऐप के जरिये डेटा चोरी को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला कर चुके हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि मोदी सरकार का नमो ऐप गुपचुप तरीके से आपके कॉल, वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा फेसबुक द्वारा डाटा चोरी को लेकर भी देश में हंगामा हो रहा है। कांग्रेस और बीजेपी इस मामले में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि देश में इस वक्त एसएससी के छात्र भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने और उसमें धांधली की शिकायत को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी इन प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात भी कर चुके हैं और इनके लिए इंसाफ की मांग कर चुके हैं। कांग्रेस के अलावा दूसरे विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि मोदी सरकार लीकेज सरकार बन गई है। उन्होंने कहा, “पहले एसएससी, अब सीबीएसई, उन्होंने चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा से पहले मतदान तिथि भी लीक कर दी।”

SI News Today

Leave a Reply