Friday, September 20, 2024
featuredदेश

अपने इस ट्वीट पर ट्रोल हुए पत्रकार राजदीप सरदेसाई, जानिए कैसे…

SI News Today

टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके हर ट्वीट पर तमाम लोग जहां प्रतिक्रिया देते हैं तो ट्रोलर्स की संख्या भी काफी ज्यादा होती है।

राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट के जरिए सभी को मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाए जाने वाले लोहडी पर्व की बधाई दी मगर ट्रोल हो गए। उन्होंने लिखा-मेरी तरफ से आप सभी को लोहरि की बहुत बधाइयां! Happy lohri!। इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

लोहड़ी उत्तर भारत का प्रसिद्ध त्यौहार है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले पंजाब में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। रात में खुले में परिवार और पास-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं। इस समय रेवड़ी, मूंगफली, लावा आदि खाए जाते हैं।

दरअसल राजदीप ने हिंदी में लोहड़ी की जगह लोहरि लिख दिया था। उन्होंने अंग्रेजी के हिसाब से हिंदी में उसका उच्चारण लिखा तो लोगों ने ट्रोल करते हुए सही हिंदी लिखने की नसीहत देने लगे।

वरुण ने लिखा- मैं हिंदी स्पेलिंग में गलती पा रहा हूं, फिर भी आपको लोहिड़ी की शुभकामनाएं

मेरी तरफ़ से आप सभी को लोहरि की बहुत बधाइयाँ ! Happy lohri!

अभिषेक सिंह ने तंज कसा-क्यों मेहनत किया, आप बधाई न देते तो भी हम मना लेते

मेरी तरफ़ से आप सभी को लोहरि की बहुत बधाइयाँ ! Happy lohri!

काहे मेहनत किये भाया आप बधाई न देते तो भी हम मना ही लेते

जॉनी ने कहा- सर इनवायरमेंटल संदेश नहीं दिया, डोंट फायर द वुड, एंड ऑल

खुरा गोरखपुरी ने लिखा-हिंदी तो लिखना सीख लो भाई

राजदीप ने मकर संक्रांति की बधाई दी तो रणदीप भारतीय नामक यूजर ने उन्हें ईद की बधाई दे डाली।

SI News Today

Leave a Reply