Thursday, October 3, 2024
featuredदेश

अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी पर दर्ज हुआ बलात्कार का मुकद्मा…

SI News Today

अर्जुन अवॉर्ड विजेता और ओलिंपिक में देश की नुमाइंदगी करने वाले टेबल टेनिस के खिलाड़ी सौम्यजीत घोष एक बड़ी मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. कोलकाता में में एक 18 साल की लड़की ने उनपर शादी का झांसा देकर नशीली दवा खिलाने के बाद बलात्कार का आरोप लगाया है.

कोलकाता के बाहरी इलाके के बारासात थाने में सौम्यीज के खिलाफ बलात्कार का मुकद्मा कायम किया गया है. लड़की का आरोप है कि सौम्यजीत ने शादी का झंसा देकर उसके साथ बलात्कार किया. लड़की का आरोप है कि सौम्यजीत ने उससे झूठ बोलकर उसके साथ संबंध बनाए जिसके बाद वह गर्भवती भी हुई. आरोप यह भी है कि सौम्यजीत ने नशीली दवा खिलाकर लड़की का गर्भपात भी करवाया. लड़की का कहना है कि अब सौम्यजीत उससे बात तक नहीं करते है.

चूंकि लड़की की उम्र 18 साल के आसपास है लिहाजा सौम्यजीत के खिलाफ प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट(पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया है.

दूसरी ओर सौम्यजीत ने इस मामले में लड़की के परिवार वालों के द्वारा उनके ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. अगले महीने शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों की तैयरी के लिए जर्मनी में मौजूद सौम्यजीत ने बातचीत में यह तो कबूला है कि वह उस लड़की के साथ 2015 से डेटिंग कर रहे थे.

सौम्यजीत का कहना है कि इस लड़की से उनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी कुछ वक्त तक डेटिंग के बाद उनका ब्रेकअप हो गया और अब लड़की के घरवाले इस मुकद्मे के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply