कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को कहा कि पिछले पांच साल में राज्य को दी गई केंद्रीय मदद के एक-एक रूपये का हिसाब विधानसभा में रखा गया और विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टार इससे भली भांति वाकिफ हैं . कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कर्नाटक से केंद्रीय मदद के हिसाब की लगातार मांग कर रहे हैं.
सिद्धारमैया ने किया ट्वीट
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ पैसा कहां गया? जवाब है कि सिंचाई, स्कूलों, अस्पताल, सड़क, राजमार्ग, रेलवे लाइन, फसल बीमा, कृषि कर्ज माफी और ऐसी कई सूची है, जहां यह गया. पाई पाई का हिसाब विधानसभा के समक्ष रखा गया.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टार( बीजेपी ) भी इससे अवगत हैं.
शाह ने लगातार कहा है कि केंद्र सरकार ने खास समय अवधि में कर्नाटक को मदद राशि88,583 करोड़ रूपये से बढ़ाकर2,19,506 करोड़ रूपये कर दी और सिद्धरमैया से खर्चे पर विस्तृत हिसाब पेश करने को कहा . सिद्धरमैया ने कहा कि ये कोष कर्नाटक को विशेष अनुदान नहीं है और यह राज्य बजट में गया.
‘क्या बीजेपी पांच साल से सो रही थी’
उन्होंने कहा कि बीजेपी को झूठ बोलना और लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करना चाहिए क्योंकि 15 विधायी सत्रों में इन सभी का हिसाब किताब पेश किया गया, चर्चा हुयी और मंजूरी दी गई.
उन्होंने कहा, ‘‘ क्या बीजेपी पांच साल से सो रही थी? क्या 15 विधायी सत्र के समय वे सो रहे थे जब इन सभी का हिसाब किताब पेश किया गया, इस पर चर्चा हुयी और मंजूरी दी गयी. इसलिए लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें. झूठ दोहराने से यह सत्य नहीं हो जाता.’’