Sunday, September 15, 2024
featuredदेश

Results 2017: मोहित गुप्ता ने ICAI CA परीक्षा में किया टॉप…

SI News Today

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने बुधवार (17 जनवरी) शाम लगभग 6 बजे CA फाइनल परीक्षा और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया। अभ्यर्थियों को काफी समय से परीक्षा नतीजों का इंतजार था। नवंबर 2017 की CA फाइनल परीक्षा में कर्नाल के मोहित गुप्ता ने टॉप किया है। वहीं दूसरा स्थान प्रशांत और तीसरा स्थान आदित्या मित्तल ने हासिल किया। दोनों दिल्ली के निवासी हैं। परीक्षा में मोहित गुप्ता ने 73.38 प्रतिशत स्कोर किए। मोहित ने 800 में से कुल 587 अंक प्राप्त किए। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की बात करें तो दोनों ग्रुप्स में लगभग 30 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे लेकिन सिर्फ 22.76 प्रतिशत ही परीक्षा क्वॉलिफाई कर पाए। वहीं ग्रुप I और II में 15 प्रतिशत छात्र पास हुए।

बता दें आईसीएआई हर वर्ष दो बार CA और CPT परीक्षाओं का आयोजन कराता है। नवंबर 2017 में CA की फाइनल परीक्षा और दिसंबर 2017 में CPT परीक्षा हुई थी। CA की फाइनल परीक्षा में 1,28,853 और CPT परीक्षा में 63,035 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बुधवार को नतीजे जारी होने में काफी विलंब हुआ। सबसे पहले इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने नतीजों का ऐलान दोपहर 2 बजे होने की जानकारी दी लेकिन घोषणा 2 बजे नहीं हुई। इसके बाद रात 8 बजे तक नतीजों का ऐलान करने की जानकारी दी गई लेकिन इस बार समय से पहले ही रिजल्ट्स जारी कर दिए गए। रिजल्ट बुधवार (17 जनवरी) शाम लगभग 6 बजे जारी किए गए।

आईसीएआई ने तीन वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने की सुविधा मुहैया कराई। वेबसाइट www.icai.org, www.icaiexam.icai.org और www.icai.nic.in पर रिजल्ट्स अपलोड किए गए। इसके अलावा रिजल्ट्स के साथ ही नवंबर 2017 की फाइनल मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। सभी उम्मीदवार ऊपर बताई गई तीनों पोर्टल्स से अपने नतीजे देख सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply