Friday, April 26, 2024
featuredदेशरोजगार

RRB Recruitment 2018 ग्रुप सी वैकेंसी 26,502 से बढ़कर हो सकती है 60,000 तक

SI News Today

RRB Recruitment 2018 Group C vacancies can be increased from 26,502 to 60,000

#RRB #IndianRailways #PiyushGoyal#railwayboard #railwayexam2018 #Railway #GovernmentJob #RailwayVacancy 

रेलवे भर्ती ग्रुप सी की परीक्षा देने जा रहे आवेदकों के लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से आयी बड़ी खुशखबरी ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन) की वैकेंसी 26,502 से बढ़कर 60,000 तक की जा सकती है। ग्रुप सी की परीक्षा 9 अगस्त से होने जा रही है जिसमे लगभग 47 हजार से अधिक उम्मीदवार परीक्षा के लिए जायेगे । परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारो के लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से आयी बड़ी खुशखबरी है। अब रेलवे में ज्यादा लोगो को नौकरी करने का मौका मिल पायेगा ।

जल्द ही रेलवे बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी दिया जायेगा। जिसके बाद उम्मीदवार RRB की Website पर जाकर भी सूचना की जानकारी प्राप्त कर सकते है। रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मदीवारों के लिए रेलवे में नौकरी करने का एक सुनहरा मौका होगा । जल्द ही ग्रुप डी की भी परीक्षा तिथियो की घोषणा कर दी जाएगी । रेलवे रिजल्ट के साथ ही वेटिंग लिस्ट भी निकाली जाएगी। जो उम्मीदवार फाइनल सिलेक्शन होने के बाद भी जोइनिंग नहीं लेते है तो उनकी जगह वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारो को मौका दिया जायेगा। वेटिंग लिस्ट में वैकेंसी की 50% उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा। यह उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका होगा।

SI News Today

Leave a Reply