राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP) 2017 के सीट अलोटमेंट के नतीजे जारी करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के अनुसार अलोटमेंट रिजल्ट आज जारी कर दिए जाएंगे। अलोटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और विद्यार्थियों को कॉलेज आंवटित कर दी जाएगी। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.rtu.ac.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से अलोटमेंट लिस्ट जारी करने का एक समय नहीं बताया गया है, लेकिन बताया गया है कि रिजल्ट आज ही जारी किए जाएंगे।
आरटीयू ने बीटेक, बीई, आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे और अब उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। इन चार चरणों में पहले चरण में उन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जो कि राजस्थान से बाहर के रहने वाले हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय ऐसे उम्मीदवारों के लिए 15 फीसदी सीट आरक्षित रहती है और आरटीयू ने पहले ही 7 जुलाई को इन उम्मीदवारों के लिए आंवटन जारी कर दिए गए हैं। वहीं अगले तीन चरणों में सिर्फ राजस्थान के रहने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इससे पहले खबर आई थी कि नतीजे मंगलवार को जारी किए जाएंगे लेकिन रिजल्ट नहीं आया।
आज राजस्थान के रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आरईएपी सीट अलोटमेंट 2017 रिजल्ट जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार 12वीं के नंबरों या जेईई मेंस के अंकों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी राज्य के प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट कोर्स के लिए सीटों का एक आंकलन पहले ही जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में एलॉट की गई सीट की मंजूरी के लिए उम्मीदवार को 24 जुलाई से पहले चुनाव किए गए कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार अगले एलॉटमेंट राउंड का भी इंतजार कर सकते हैं जो 19 से 26 जुलाई के बीच होगा। दूसरी काउंसलिंग लिस्ट 27 जुलाई को जारी की जा सकती है।