Wednesday, September 18, 2024
featuredदेश

सचिन तेंडुलकर ने नितिन गडकरी को लिखी चिट्ठी! उठाया बड़ा मुद्दा…

SI News Today

राज्यसभा सांसद और महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सचिन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई की मांग की है, जो कि खराब क्वालिटी के हेलमेट का निर्माण करते हैं। गडकरी को लिखी चिट्ठी में सचिन ने लिखा है कि दोपहिया वाहन हादसों का काफी ज्यादा शिकार होते हैं। ऐसे में सेफ्टी सामानों का उच्च क्वालिटी का होना जरुरी है। सचिन ने अपील करते हुए आगे लिखा कि ऐसे हेलमेट निर्माताओं के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए, जो खराब क्वालिटी का सामान इस्तेमाल करके हेलमेट बना रहे हैं और फिर इन्हें आईएसआई के नकली निशान के साथ बेच रहे हैं। सचिन ने लिखा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मैं समझता हूं कि जब हम मैदान पर खेलने जाते हैं, तो हाई क्वालिटी के सेफ्टी सामानों की कितनी अहमियत होती है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर दोपहिया वाहनों पर सुरक्षित सफर के लिए प्रचार भी करते हैं। इसके अलावा कई सोशल मीडिया पोस्ट में भी देखा गया है कि सचिन लोगों को हेलेमट लगाने और सुरक्षित सफर के लिए प्रेरित करते रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, सचिन ने गडकरी को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि देश के 70 प्रतिशत दोपहिया चालक नकली हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो कि बेहद खतरनाक स्थिति है। सचिन ने लिखा कि साल 2016 में देश में 30 प्रतिशत हादसे दोपहिया वाहनों के साथ हुए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है। ऐसे में नकली हेलमेट दोपहिया चालकों के लिए खतरनाक हैं, जो चालकों को सिर में लगने वाली चोटों से बचा नहीं पा रहा है।

सचिन का कहना है कि सरकार नकली आईएसआई हेलमेट बनाने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगा रही है, लेकिन अभी तक कुछ ठोस कारवाई नहीं की गई है। सचिन ने गडकरी से अपील करते हुए ये भी कहा कि असली आईएसआई मार्क वाले हेलमेट थोड़े सस्ते किए जाएं, ताकि लोग सस्ते हेलमेट की मांग ना करें। इसके साथ ही सचिन ने लोगों को सुरक्षा सामान जैसे हेलमेट आदि से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को बड़े स्तर पर जानकारी दी जाए। सचिन ने अंत में लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आपका मंत्रालय दोपहिया चालकों की सुरक्षा को बढ़ावा देने का काम करेगा।

SI News Today

Leave a Reply