Thursday, October 3, 2024
featuredदेश

रेलवे स्टेशन पर मशीन में पांच रुपए डालकर महिलाएं ले सकती हैं सेनेेटरी पैड, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

महिला दिवस के अवसर पर रेलवे ने महिलाओं की मदद के लिए पांच रुपए में सेनेटरी पैड देने की शुरुआत की है. महिलाओं की सुविधा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी पैड की मशीनें लगाई गईं, जिसमें पांच रुपए डालकर महिलाएं पैड ले सकती हैं. गौरतलब है कि रेलवे वुमेंस वेलफेयर सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी पैड की मशीनें लगाई गईं. एक मशीन प्लेटफॉर्म नंबर एक के महिला वेटिंग रूम में लगाई गई है और दूसरी मशीन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर लगाई गई है.

प्लेटफॉर्म नंबर एक और 16 पर लगाई गई मशीन
रेलवे स्टेशन पर अगर महिलाओं को सेनेटरी पैड की जरूरत होगी, तो वे प्लेटफॉर्म नंबर एक और 16 पर लगी मशीनों में पांच रुपए का सिक्का डाल कर सेनेटरी पैड ले सकती हैं.

मशीन में रहेगा 45 सेनेटरी पैड
सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही नहीं, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर और रेल भवन में भी बुधवार को इस तरह की मशीनें लगाई गई हैं. रेल भवन में सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीनें लगाई गईं हैं और इन मशीनों में एक बार में लगभग 45 सेनेटरी पैड डाले जा सकते हैं.

दस्तक केंद्र में हो रहा पैड का उत्पादन
इन मशीनों में सेनेटरी पैड भरने के लिए समय निर्धारित रहेगा और एक निश्चित समय अवधि पर इसे भरा जाएगा. इन मशीनों में सेनेटरी पैड की आपूर्ति के लिए अभी तो सरोजनी नगर के दस्तक केंद्र में पैड का उत्पादन किया जा रहा है. दस्तक केंद्र में हर रोज लगभग 400 पैड बनाए जा रहे हैं और जल्द ही इसकी संख्या बढ़ाने पर काम किया जाएगा. इसके लिए यहां पर एक मशीन लगाई जाएगी ताकि एक दिन में लगभग 1500 पैड बन सकेंगे और ज्यादा संख्या में इसकी आपूर्ति की जा सकेगी.

SI News Today

Leave a Reply