नया साल बस कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में आप सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे होंगे. इस तैयारी के बीच अगर आप अपने खास दोस्तों को भेजने के लिए न्यू ईयर मैसेज का सिलेक्शन न कर पाएं हों तो परेशान न हों. हम आपके लिए लाएं हैं कुछ खास वॉट्सऐप मैसेज जो आप अपने फ्रैंड्स को फॉरवर्ड कर सकते हैं.
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना थोड़े दिनों का सफर बचा है 2017 का
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाए रखना
खुशियों की बहार आए
जीवन में खूब रोशनी लाए
जो मिला न हो आज तक
वो आपको आने वाले साल में मिल जाए.
आने वाला साल खुशियां दें आपको
हर कोई दिल से दुआ दे आपको
हमारी तो बस एक ही दुआ है
वो सब मिले जो न मिला हो आपको.
आपके सारे ग़म खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं.
रोशनी को अंधेरों से पहले
दिल को धड़कने से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को ग़म से पहले
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी न्यू ईयर 2018 से पहले.
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं.
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
अब जल्दी से सिलेक्ट कर लें अपनी पसंद का मैसेज और न्यू ईयर पर भेज दें अपने दोस्तों को.