एक बार फिर बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा ने तीखे बोल बोलें हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार को ‘एक आदमी की सेना’ और ‘दो आदमी का शो’ करार दिया है. पटना साहिब से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर वार करते हुए इनके मंत्रीयों को ‘खुशामदीदों की टोली’ बताई हैं
और साथ में यह भी कहा कि इनके 90 % मंत्रियों को कोई नहीं जानता है. ‘‘उनमें से 90 फीसदी को कोई नहीं जानता. उन्हें भीड़ में कोई नहीं पहचानेगा. वे खुशामदीदों की टोली हैं. वे वहां कुछ बनाने के लिए नहीं हैं, बस बने रहने की कोशिश में लगे हैं.’’ उन्होंने बिना नाम लिए कई मंत्रियों पर बरसते हुए कहा कि ‘यदि एक वकील वित्त मंत्री बन सकता है, एक टीवी अदाकारा मानव संसाधन विकास मंत्री बन सकती है और एक चाय वाला…फिर मैं इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोल सकता
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और जेडीयू के बागी नेता शरद यादव सहित विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं के साथ शत्रुघ्न सिन्हा मंच साझा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘‘किसी और ने ‘मन की बात’ पेटेंट करा रखी है. आजकल ऐसा माहौल है कि या तो आप एक शख्स का समर्थन करें या देशद्रोही कहलाने के लिए तैयार रहें.’’ इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी के बहुचर्चित नारे ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘आजकल हो ये रहा है कि ‘ना जियूंगा, ना जीने दूंगा