Sunday, April 14, 2024
featuredदेश

सोनम कपूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को कहा मूर्ख, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

अभिनेत्री सोनम कपूर ने दुनिया सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मूर्ख कहा है। सोनम कपूर ने कहा है कि ट्रंप को भारत से कुछ सीख लेनी चाहिए। सोनम कपूर ट्रंप से काफी नाराज लग रही हैं। जह सोनम कपूर की नाराजगी की वजह पता करने की कोशिश की गई तो पता चला कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के एक फैसले से नाराज हैं। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने शिकार के दौरान मारे गये हाथियों के अंग को अमेरिका आयात करने की अनुमति दे दी है। हालांकि ओबामा प्रशासन ने इस फैसले पर रोक लगा रखा था। ट्रंप के इस फैसले पर वन्य जीव समूहों और कई गैर सरकारी संगठनों ने गंभीर चिंता जताई है और ट्रंप प्रशासन की निंदा की है। इसी सिलसिले में सोनम कपूर ने भी ट्रंप को मूर्ख कहा है और उनकी आलोचना की है। सोनम कपूर ने ट्वीट किया, “भारत में शिकार अवैध है, ये एक ऐसी चीज है जो दुनिया हमसे सीख सकती है, ट्रंप मूर्ख हैं।” दरअसल सोनम कपूर ने यह ट्वीट एक ट्वीट के जवाब में लिखा है। सोनम ने इस ट्वीट को अमेरिकी राष्ट्रपति को टैग भी किया है।

अमेरिका में शिकार से जुड़े संगठनों ने कहा है कि राष्ट्रपति के इस फैसले से हाथियों के संरक्षण में मदद मिलेगी। अमेरिका के नेशनल राइफल एसोसिएशन और सफारी क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन ने कहा है कि अफ्रीकी देशों में वे लोग शिकार करने के लिए राज्य सरकार भारी मात्रा में पैसे देते हैं। वहां की राज्य सरकारें इन पैसों का इस्तेमाल हाथियों के संरक्षण में करती है। इन संस्थाओं का कहना है कि पैसे के अभाव में इन देशों में हाथियों की उचित देखभाल नहीं हो पता है। अमेरिका में यह प्रावधान है कि अगर शिकार की वजह से किसी जानवर की कोई खास नस्ल के संरक्षण में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है तो उस जानवर से जुड़े अंगों को आयात किया जा सकता है।

SI News Today

Leave a Reply