सोनिया गांधी की तबियत अचानक गुरुवार की देर रात बिगड़ गई उस समय सोनिया गांधी शिमला में थी जिसके बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कार से चंडीगढ़ ले जाया गया और वहां से स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली भेजा गया
मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार सोनिया गांधी अपने अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले के कामकाज का जायजा लेने के लिए बेटी प्रियंका के साथ शिमला गई थीं जहां उन्हें देर रात बेचनी होने लगी शिमला हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर रमेश चंद के अनुसार देर रात सोनिया गांधी के डॉक्टरों की ओर से एयर एम्बुलेंस का इंतजाम करने को कहा गया था पर वह तब तक अपनी कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं
पर चंडीगढ़ पहुँचने के बाद उन्हें फिर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. डॉक्टर के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी बुधवार को ही शिमला गईं थीं वह वहां बन रहे अपने बंगला का जायजा लेने गई थीं