Thursday, April 25, 2024
featuredगुजरातदिल्लीदेश

दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति होगी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’

SI News Today

‘Statue of Unity’ will be the biggest idol of the world.

    

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्य मंत्री रहते हुए 31 अक्तूबर, 2013 को पटेल की 138 वीं वर्षगांठ के मौके पर रदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक की आधारशीला करने का वादा किया था. जिसके लिए बीजेपी ने पूरे देश में लोहा इकट्ठा करने का अभियान भी चलाया था.

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि अब वो पल आ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने किये हुए वादे को पूरा करते हुए 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति) का अनावरण करेंगे.

बताया जा रहा है कि, यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. वही 182 मीटर ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का आकार न्यूयॉर्क के 93 मीटर उंचे ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुना है.

बता दें, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण का ठेका गुजरात सरकार ने अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को दिया था. सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण 2,979 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है. जिसको बनाने में चार साल लगे हैं.

SI News Today

Leave a Reply