नए साल के आगाज के बाद से गुरुवार को पहली बार बाजार ने मजबूत रफ्तार दिखाई. सेंसेक्स ने 200 अंकों की छलांग लगाई. वहीं, निफ्टी भी 10500 के ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. कारोबारी दिन के आखिर में सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 33,970 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 62 अंकों की बढ़त के साथ 10,505 के स्तर पर बंद हुआ.
छोटे-मझोले शेयरों ने दिखाया दम
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर 17,945 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 21,300 के ऊपर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी मजबूत होकर 19,516 के स्तर पर बंद हुआ.
इन सेक्टर में खरीदारी
पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 25,463 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.8 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.5 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती आई.