Sunday, April 20, 2025
featuredदेश

मानुषी छिल्लर को सुदर्शन पटनायक ने ऐसे दी शुभकामनाएं, देखिये…

SI News Today

दिल्ली: रेत कला में माहिर सुदर्शन पटनायक ने विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर को पुरी तट पर रेत से उनका चेहरा उकेरते हुए आकृति बनाकर शुभकामनाएं दी. सुदर्शन ने टि्वटर पर यह आकृतियां साझा करते हुए लिखा, ‘‘मानुषी छिल्लर को विश्व सुंदरी 2017 का खिताब जीतने पर बधाई देने के लिए पुरी तट पर मेरी रेत कला. भारत को तुमने गौरवान्वित किया.’’ समुद्र तट पर बनाई आकृतियों में मानुषी छिल्लर का चेहरा नजर आ रहा है और उनके सिर पर विश्व सुंदरी का ताज सजा है. सिर के पीछे तिरंगा बना है. चेहरे के पास अंग्रेजी में लिखा है बधाई हो मानुषी छिल्लर और नीचे विश्व सुंदरी 2017 लिखा है.

चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी ने खिताब अपने नाम किया. 17 वर्ष बाद किसी भारतीय सुंदरी के सिर यह ताज सजा है. इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं. हरियाणा में पैदा हुईं 20 वर्षीय मानुषी ने इससे पहले मिस इंडिया-वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया था.

मानुषी छिल्लर ने इस जवाब से जीता Miss World
2017 में मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन के फाइनल राउंड में मिस इंडिया मानुषी छिल्लर से पूछा गया था कि उनके मुताबिक कौन सा पेशा सर्वाधिक वेतन का हकदार है? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ”मुझे लगता है कि मां सबसे ज्यादा सम्मान की हकदार है और जब आप वेतन की बात करते हैं तो यह सिर्फ नकद की बात नहीं होती है बल्कि मेरा मानना है कि यह प्रेम और सम्मान है जो आप किसी को देते हैं. मेरी मां मेरी जिंदगी में सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. सभी मांएं अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ त्याग करती हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मां का काम सबसे अधिक वेतन का हकदार है.”

SI News Today

Leave a Reply