Saturday, September 21, 2024
featuredदेश

सुषमा स्‍वराज ने नरेश अग्रवाल के लिए कही कड़ी बात! हुई ट्रोल…

SI News Today

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेता नरेश अग्रवाल का सोशल मीडिया के जरिए पार्टी में स्वागत किया है। इसके साथ ही स्वराज ने अग्रवाल द्वारा जया बच्चन को लेकर की गई टिप्पणी की आलोचना भी की है। दरअसल, नरेश अग्रवाल ने सोमवार को बीजेपी में शामिल होने के मौके पर कहा कि सपा ने राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के लिए उनसे ज्यादा ‘डांसर और फिल्म कलाकार’ जया बच्चन को तवज्जो दी। अग्रवाल ने कहा, “मेरी तुलना फिल्मों में काम करने वाले से की गई..मुझे फिल्मों में डांस करने और उसमें काम करने वालों के लिए नकारा गया। मुझे यह उचित नहीं लगा। किसी को यह ठीक नहीं लगा।”

अग्रवाल के इसी बयान को विदेश मंत्री ने अस्वीकार्य करार दिया। स्वराज ने ट्वीट कर जहां एक तरफ अग्रवाल को बीजेपी में शामिल होने पर बधाई दी तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें सख्त हिदायत भी दी। उन्होंने लिखा, ‘श्री नरेश अग्रवाल ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। उनका स्वागत है। हालांकि उन्होंने जया बच्चन से संबंधित जो टिप्पणी की है वह बिल्कुल अनुचित और अस्वीकार्य है।’

एक यूजर ने कहा, ‘नहीं मैम, यह सही नहीं है, आपसे ये उम्मीद नहीं थी। उनका स्वागत मत कीजिए। क्या अब आप लोग सत्ता के लिए दाऊद इब्राहिम का स्वागत भी करेंगे। नरेश अग्रवाल का बीजेपी में शामिल होना बहुत ही निराशाजनक है, उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर कीजिए।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘और गद्दारों कि भर्तीयां किए जाओ फिर वही जम्मू-कश्मीर, फिर कोई शत्रुघ्न सिन्हा पैदा होगा फिर पार्टी को बदनाम करता फिरेगा। कोई घोटाला ही कर देगा तो क्या इज्जत रह जाएगी पार्टी कि? या फिर ऐसे गद्दार देशद्रोही ही रखने हैं पार्टी मे तो इन गद्दारों को ही कह देना चुनाव के वक्त वोट देकर पार्टी को जिता दें, हम लोग सपोर्ट और वोट भी करना छोड़ देंगे।’ एक यूजर ने कहा, ‘ऐसे आदमी को पार्टी में लिया ही क्यों, अब बीजेपी भी धीरे-धीरे कांग्रेस बनती जा रही है।’ अन्य यूजर ने कहा, ‘नरेश अग्रवाल ने कितनी बार अनुचित बयान दिए हैं, लेकिन फिर भी बीजेपी ने इसे शामिल कर लिया। यह बहुत ही शर्मनाक है।’

SI News Today

Leave a Reply