Sunday, September 15, 2024
featuredदेश

नए साल में जीवन सुखी और सफल बनाए रखने के लिए लीजिए ये संकल्प…

SI News Today

नए साल 2018 में प्रवेश की लोगों ने सभी तैयारियां तो कर ही ली होंगी। इस दिन कई लोग ऐसे भी होंगे जो कि यह संकल्प लेंगे कि जो उन्होने बीते वर्ष मेें गलतियां की या कुछ भी गलत किया हो, वैसा इस आने वाले साल में न करें। खैर खुशी का मौका है तो लोग इस नए साल को बहुत ही उत्साह के साथ मनाने की पूरी तैयारी कर चुके होंगे। नाच-गाना, खाना-पीना सब कुछ चलेगा। कुछ न कुछ आपने भी सोच रखा होगा। लेकिन अगर आप अभी तक कोई रेजोल्यूशन नहीं सोच पाए हैं तो आपकी यह मुश्किल कम करने में थोड़ी सी मदद हम कर सकते हैं।

माना जाता है नए साल का रेजोल्यूशन हम सभी अपनी किसी खामी को दूर करने के लिए लेते हैं। कोई जिम में वर्कआउट करने का रेजोल्यूशन लेता है तो कोई सिगरेट छोड़ने का। कोई अपनी पढ़ाई अच्छे से करने का रेजोल्यूशन लेता है तो कोई अपने पसंदीद शौक पूरे करने का रेजोल्यूशन लेता है।

ऐसे ही रेजोल्यूशन्स की लंबी फेहरिस्त है। आपको अपना कोई रेजोल्यूशन चुनने में कोई परेशानी हो रही है तो आप इनमें से कोई चुन सकते हैं। तो चलिए देखते हैं 2018 में आप क्या रेजोल्यूशन ले सकते हैं।

-विनम्र बनें और माफ करना सीखें
-विनम्र बनें और गलती होने पर माफी मांगना सीखें
-ज्यादा गुस्सा आता है तो उसे पीना सीखें
-ज्यादा भावुक होते हैं तो अपने इमोशन्स पर काबू पाना सीखें
-अपनी जिम्मेदारियां पहचानें और उन्हें निभाना सीखें
-पैसा बचाएं और कर्ज से छुटकारा पाने की कोशिश करें
-दुश्मनी भुला दें
-लड़ाई-झगड़ा न करें
-माफ करना सीखें
-कोई नई भाषा सीखें
-खाना पकाना सीखें
-नाकाम होने पर गम में न डूबे
-लक्ष्य
-हमेशा एक्टिव रहने की आदत डालें
-काम को टालने की आदत को छोड़ दें
-डायरी लिखने की आदत डालें
-सोशल मीडिया पर कम समय बिताएं और असली जिंदगी को ज्यादा वक्त दें
-अपने अंदर सकारात्मक सुविचार लाएं
-हर महीने कम से कम दो नए काम जरूर करें जो अच्छे हों
-झूठ बोलने की आदत छोड़ दें…

रेजोल्यूशन्स की ये लंबी लिस्ट कभी खत्म नहीं होगी। ऐसे में आपको खुद ही तय करना होगा कि आप अपनी कौन सी खामी को दूरकर एक बेहतर इंसान बनना चाहते हैं। इसलिए विचार करें और नए साल की शुरुआत नए प्रण से करें।

SI News Today

Leave a Reply