Thursday, March 13, 2025
featuredदेश

दूसरी कक्षा की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न मामले में टीचर अरेस्ट…

SI News Today

देश में बच्चियों के साथ यौन हिंसा की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला कोलकाता का है. यहां के एक नामी स्कूल में दूसरी कक्षा की बच्ची के साथ उसके टीचर द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि डांस टीचर पिछले छह महीने से बच्ची का उत्पीड़न कर रहा था. मामला उजागर होने पर बच्ची के अभिभावकों समेत लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान अभिभावकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

बच्ची ने मां को बताई आपबीती
बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के बारे मां-बाप को उस समय पता चला जब गुरुवार को बच्ची स्कूल जाने से इनकार कर दिया. बच्ची ने अपनी मां को बताया कि उसका टीचर उसे लगातार परेशान करता है. मां ने बच्ची को विश्वास में लेकर पूरा मामला जानने की कोशिश की. बच्ची के बारे में जब मां पता चला तो मां-बाप सीधे स्कूल पहुंचे और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. यह स्कूल केवल लड़कियों का है. गुस्साए मां-बाप ने आरोप लगाया कि स्कूल में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं और लड़कियों के स्कूल में पुरुष टीचर पर नजर रखने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं.

स्कूल में हंगामा
बच्ची के साथ हुए यौन उत्पीड़न की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग स्कूल में इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे. स्कूल प्रबंध को स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस को देखकर लोगों का गुस्सा और ज्यादा भड़क गया. पुलिस और लोगों में झड़प भी हुई. इस झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.

सरकार का दखल
पश्चिम बंगाल की शिक्षा मंत्री पृथा चटर्जी ने बताया कि सरकार पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और इस घटना में स्कूल की भूमिका की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने गाइडलाइन बनाई हुई हैं और हर शिक्षा संस्थान को इनका पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे होना अनिवार्य है और खासकर लड़कियों के स्कूल में सुरक्षा नियमों का सख्ती के साथ पालन होना चाहिए.

PT टीचर ने बनाया हवस का शिकार
दिसंबर में भी कोलकाता के एक नामी स्कूल में बच्ची के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. केजी कक्षा में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची स्कूल के बाद जब घर पहुंची तो उसकी ड्रेस में कई जगह खून लगा हुआ था. बच्ची दर्द के मारे रो भी रही थी. बच्ची की मां से जब बच्ची के कपड़े बदले तो उसकी हालात देखकर वह घबरा गई. बच्ची की मां उसे फौरन डॉक्टर के पास लेकर गई. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. मां ने जब बच्ची से पूरी घटना के बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि स्कूल के पीटी टीचर उसे बाथरूम में ले गए और मोबाइल फोन पर उसे कुछ फोटो भी दिखाए और उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन और पीटी टीचर के खिलाफ बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपनी तरफ से बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण करा चुकी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

SI News Today

Leave a Reply