Saturday, October 5, 2024
featuredदेशराज्य

पश्चिम बंगाल में फैला हिंसा का तनाव, हिन्दू मंदिर में की गई तोड़ फोड़

SI News Today

#BreakingNews #BharatBandh

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में हुई आसनसोल हिंसा से शुरू हुआ तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के हावड़ा में स्थित एक हिन्दू मंदिर में की गई तोड़ फोड़ ने एक बार फिर तनाव को बढ़ा दिया है। इस मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने ना सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि वहां रखी देवी-देवताओं की तस्वीरों पर कीचड़ भी लगाया। इसके साथ ही इन बदमाशों ने वहां रखे हुए त्रिशूल को भी तोड़ दिया।

इस बारे में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने इन बदमाशों को तोड़फोड़ के साथ-साथ नाली में भगवा झंडा फेंकते भी देखा, हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों ने इस घटना की निंदा की है। इसके साथ ही लोगों को आशंका है कि इस घटना को बाहरी लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है। लोगों का कहना है कि यहां पर हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही कई वर्षों से प्रेमपूर्वक और शांतिपूर्वक रहते हैं और इस तरह की घटना पहले कभी भी सामने नहीं आई है।

पुलिस का ये है कहना इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जब इस इलाके में उर्स मनाया जा रहा था उस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पश्चिम बंगाल में चल रहे इस तनाव की शुरुआत तब हुई जब रामनवमी के दिन पूजा के दौरान आसनसोल और रानीगंज में साम्प्रदायिक दंगे शुरू हो गए। इसके चलते इन इलाकों ने कई दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा। जब इलाके में हालात सुधरने लगे तो 2 अप्रैल को इस कर्फ्यू को हटा दिया गया। लेकिन कर्फ्यू के हटते ही एक बार फिर वहां पर तनाव शुरू हो गया है।

SI News Today

Leave a Reply