Terrorist attacks may continue on August 15, alert issued: Delhi
#72ndIndependenceDay #IndependenceDay2018 #IndiaIndependenceDay #15thAugust2018 #Fidayeenattack #Terrorists #terrorattack
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में फिदायीन अटैक को लेकर अलर्ट जारी किया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन लश्कर और जैश के लगभग 20 आतंकी सेना पर हमला कर सकते हैं. 14 या 15 अगस्त को इमरान खान पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ले सकते हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. खबर के अनुसार केंद्रीय सूचना विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रउफ असगर का पूर्व बॉडीगार्ड मोहम्मद इब्राहिम या इस्माइल फिलहाल दिल्ली में है और यहां फीदायीन हमला करने की साजिश रच रहा है.
जैश-ए-मोहम्मद का एक और मुख्य आतंकी मोहम्मद उमर भी हाल में ही जम्मू-कश्मीर से भारत में दाखिल हुआ है. उमर और इब्राहिम दोनों मिलकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में फिदायीन अटैक की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस आतंकी संगठन ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अपने कई सदस्यों को भी इस साजिश को अंजाम देने के लिए दिल्ली बुलाया है. देश कुछ दिन बाद अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली सहित देश के बड़े शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है.