Tuesday, September 10, 2024
featuredदेश

बिहार बीजेपी प्रमुख की धमकी पर भड़की AAP नेता, कहा ऐसा…

SI News Today

बिहार प्रदेश अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उंगली या हाथ उठाएगा तो उसका हाथ काट दिया जाएगा। नित्यानंद के इस बयान पर विपक्ष ने बीजेपी पर खूब निशाना साधा और उनकी कड़ी आलोचना भी की थी जिसके बाद नित्यानंद ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। वहीं इस मामल के तूल पकड़ने के बाद आम आदमी पार्टी विधायक अलका लाम्बा ने नित्यानंद को भाजपा का दंगाई कह दिया है। अलका लाम्बा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “चल बे हट भाजपा के दंगई.. तेरे उंगली तोड़ने और कत्लेआम मचाने से पहले देश की जनता तुम चमचों और दंगाइयों को ही उठाकर सत्ता से बाहर फैंक देगी।”

अलका के इस ट्वीट पर कई लोग उनकी तारीफ करते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा “सिर्फ सत्ता से ही नहीं जनता इतनी परेशान है कि अब भाजपाइयों को दुनिया से उठाकर फेंकने लगी है।” एक ने लिखा “यह मेरी इच्छा है कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिले। बीजेपी बहुत ही घमंडी पार्टी बन गई है।” एक ने लिखा “अब समय आ गया है बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब देने का। भगवान शिव ने भी दुष्टों के नाश के लिए शस्क्ष उठाए थे, हमें भी उठाने पड़ेंगे।” एक ने लिखा “संघी सरकार चला रहे है या कसाई खाना, कोई हाथ काट रहा है, कोई गर्दन, कोई जबान, कोई नाक तो कोई सिर।” इसी तरह कई अन्य लोगों ने भी नित्यानंद राय के बयान पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं।

बता दें की सांसद नित्यानंद राय ने सोमवार को कहा था कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नेतृत्व करने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया था। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। अगर कोई भी उंगली या हाथ उनके खिलाफ उठा, तो उसे तोड़ या काट दिया जाएगा।” राय ने यह बात वैश्य और कनु (ओबीसी) समुदायों द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान कही थी। नरेंद्र मोदी की अतीत से लेकर पीएम बनने की यात्रा को याद करते हुए नित्यानंद ने कहा था, ”जिनकी मां खाना परोसती थी, नरेंद्र मोदी को खाना खिलाने बैठी थी, उस थाली में मां को ना बेटा और बेटे को ना मां दिखाई देती थी। आज उस परिस्थिति से उठकर वह देश से पीएम बने हैं। गरीब का बेटा, उसका स्वाभिमान होना चाहिए, एक एक व्यक्ति को इसकी इज्जत होनी चाहिए।” राय ने आगे कहा, ”उनकी ओर उठने वाली उंगली को, उठने वाले हाथ को…हम सब मिलके…या तो तोड़ दें, जरूरत पड़ी तो काट दें”।

SI News Today

Leave a Reply