Tuesday, September 17, 2024
featuredदेश

बीजेपी प्रवक्‍ता और आप विधायक ट्विटर पर जमकर भिड़े, एक दूसरे को कही ये बात…

SI News Today

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बीजेपी प्रवक्ता और आम आदमी पार्टी के विधायक भिड़ गए। एक नेता ने दूसरे को भगोड़ा करा दिया तो दूसरे ने शराबी बोलकर हमला किया। आप विधायक जनरनैल सिंह ने कपिल मिश्रा को टैग करते हुए बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा की एक पोस्ट के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा- ”बड़ा ही कंसिस्टेंट बन्दा है यार ये बीजेपी का फर्जी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा। जिस दिन इनकी ट्वीट का जवाब देता हूं, ट्वीट डिलीट करके भाग जाता है। कैसे साथी हैं तुम्हारे कपिल मिश्रा।” जरनैल सिंह ने तजिंदर बग्गा की जिस पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर किया उसमें भी एक स्क्रीनशॉट लगा था, जिसमें जरनैल सिंह ने लिखा था- ”ईमानदारी का नतीजा, जनता का फैसला हुआ लागू, अनमोल वाटिका शराब का ठेका हुआ बंद, क्या कहेंगे तजिंदर बग्गा।” इस पर तजिंदर बग्गा ने लिखा था- ”जो काम पिछले 3 साल में नहीं हुआ था उसे सिर्फ 14 दिन में करने पर मजबूर कर दिया। आगे भी इस तरह जनता की लड़ाई लड़ेंगे और जो काम आप विधायक जरनैल सिंह जी ने रोके हुए है उसे पूरा करेंगे।”

भगोड़ा कहे जाने पर तजिंदर बग्गा ने भी जरनैल सिंह पर पलटवार किया और उन्हीं के ट्वीट को ही ट्वीट करते हुए लिखा- ट्वीट तो यही है जरनैल सिंह जी… लगता है आज आपने 10 बोतल दिन में ही लगा ली, अगली बार दिन में मत लगाया करो।” बता दें कि हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा एक टीवी बहस के दौरान आपा खोते नजर आए थे। उन्हें साथी पैनलिस्ट को पैर तोड़ने की धमकी देते हुए सुना गया था। उन्होंने साथी पैनलिस्ट सतनाम सिंह को खालिस्तान की मांग करने पर पैर तोड़ने की धमकी दी थी।

गुरुवार (22 फरवरी) को तजिंदर बग्गा ने बहस वाला वीडियो शेयर करते हुए मांफी मांगी थी। तजिंदर बग्गा ने ट्वीट में लिखा था- ”अगर मैंने नेशनल टेलीविजन पर गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन जब उन्होंने खालिस्तान की मांग की तो मैंने आपा खो दिया।”

SI News Today

Leave a Reply