Sunday, September 15, 2024
featuredदेश

कांग्रेस समेत 6 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला पश्चिम बंगाल में…

SI News Today

पश्चिम बंगाल से पांच राज्यसभा सीटों के लिए विधानसभा में मतदान जारी है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी सहित 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है. राज्य से राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए एक प्रत्याशी को 49 वोटों की जरूरत है. तृणमूल कांग्रेस ने चार प्रत्याशियों नदीमुल हक, सुभाशीष चकवर्ती, अबीर बिस्वास और शांतुनु सेन को मैदान में उतारा है वहीं पांचवीं सीट के लिए कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

पांचवे सीट के लिए माकपा के वरिष्ठ नेता रबिन दास वाम मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. पश्चिम बंगाल के 295 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 42 विधायक हैं जबकि वाम मोर्चा के 32 विधायक हैं. बता दें कि वाम मोर्चे के समर्थन तृणकां के दो विधायकों ने भी किया है.

लोगों के मन में चुनाव के लिए उत्साहः तृणमूल विधायक
राज्यसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे तृणमूल विधायक डॉ निर्मल मांझी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आम जनता में ही इसके प्रति अत्साह देखने को मिल रहा है. यह चुनाव एक उत्सव की तरह हैं. वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने चारों सीटों पर तृणमूल समर्थित कांग्रेस की जीत का दावा किया. बता दें कि ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है.

मुकुल राय ने दिया सांसद पद से इस्तीफा
2 अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस के कुणाल घोष, बिबेक गुप्ता और नदीमुल हक और माकपा के तपन सेन का कार्यकाल समाप्त होने के कारण राज्य से पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कराना आवश्यक हो गया है. तृणकां से निकलने वाले और बीजेपी में शामिल होने वाले मुकुल राय ने पहले ही राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है.

SI News Today

Leave a Reply