Tuesday, September 17, 2024
featuredदेश

श्रीदेवी की मौत पर केंद्रीय मंत्री का खत, लिखी ये बात…

SI News Today

छोटी-सी उम्र में फिल्म जगत में कदम रखने वाली मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन से देश शोक में डूबा हुआ है। श्रीदेवी ने अपने अभिनय से सभी उम्र के लोगों को अपना फैन बनाया। श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बहुत ही भावुक कर देने वाला पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि श्रीदेवी से राजनीति के लिए बहुत कुछ सीखा। पब्लिश किए गए इस पत्र में उन्होंने लिखा, “श्रीदेवी ने अपने काम से यह साबित कर दिया था कि फिल्मों में अभिनेत्री केवल अभिनेता की सहायक नहीं होती, बल्कि उसका अपना स्थान होता है, मैं उस महान अभिनेत्री का आदर करती हूं।”

स्मृति ईरानी ने पत्र में लिखा, “वे मेरी पसंदीदा अदाकारा थीं, जिन्हें देखकर बचपन से ही मुझे बहुत खुशी मिलती थी। श्रीदेवी के साथ मेरी यादों का सफर उनकी फैन से लेकर एक अभिनेत्री और फिर राजनेता बनने तक रहा है। मुझे कई कार्यक्रमों में श्रीदेवी से मिलने का मौका मिला और जब भी उनसे मुलाकात हुई, हर बार उनके बारे में कुछ और जानने को मिलता। वे एक ऐसी महिला थीं जो चुनौतियों के बावजूद अपना रास्ता बना लेती थीं। उन्होंने अपना जीवन बहुत ही गरिमा के साथ बिताया। मेरे अंदर के कलाकार को ‘चालबाज’, ‘चांदनी’, ‘सदमा’ और ‘लम्हे’ में किए गए उनके अभिनय ने बहुत ही प्रभावित किया है।”

इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला सुपरस्टार बताया, जिन्होंने अकेले ही 90 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अपने पत्र में स्मृति ईरानी ने लिखा, “केवल डांस करने की उनकी कला ने लोगों को हैरत में ही नहीं डाला, बल्कि उनके द्वारा की जाने वाली कॉमेडी की टाइमिंग सीखने योग्य है। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने सभी को हमेशा प्रभावित किया है।” आपको बता दें कि स्मृति ईरानी श्रीदेवी से आखिरी बार नवंबर 2017 में गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिली थीं।

SI News Today

Leave a Reply