आज दुनियाभर में मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाकर इस दिन को मना रहे हैं। इस दिन लोग मैसेज, प्रैंक्स आदि से एक-दूसरे को मूर्ख बनाते हैं। प्रैंक्स खेल कर तो कोई भी अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बना सकता है लेकिन असली मजा SMS और मैसेज करके अप्रैल फूल बनाने में हैं। आज 1 अप्रैल है और आपमें से कई लोग अपने दोस्तों को बेवकूफ बनाने की कोशिशों में जुट गए होंगे। आपमें से कई लोग अफवाह फैलाकर भी अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश करते होंगे। यह कोई अच्छा आइडिया नहीं है क्योंकि इसमें काफी रिस्क होता है। ऐसे में आपको बताते हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें शेयर आप अपने दोस्तों को आसानी से अप्रैल फूल बना देंगे। लेकिन जोक्स से पहले आपको अप्रैल फूल के इतिहास से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां बताते हैं ताकि आप जान सकें कि यह दिन कैसे दुनियाभर में इतना मशहूर हो गया।
साल 1582 में पोप ग्रीगरी XIII ने नया साल मार्च महीने के अंत की बजाए 1 जनवरी से मनाने का ऐलान किया था। इस बदलाव के बाद भी यूरोप में कई लोग पुराने जूलियन यानी पुराने कैलेंडर के अनुसार ही नया साल मना रहे थे क्योंकि उन्हें शायद इसकी जानकारी नहीं थी या फिर वे इसे अपनाना नहीं चाहते थे। ऐसे में जिन्होंने नया कैलेंडर अपनाया, उन्होंने उन लोगों को ‘fools’ यानी मूर्ख कहना शुरू कर दिया था जो पुराने कैलेंडर के हिसाब से चल रहे थे। कैलेंडर का यह बदलाव फ्रांस से शुरू हुआ था।
April Fool’s Day Funny Whatsapp Jokes: अप्रैल फूल बनाना है? ये हैं शानदार फेसबुक-व्हाट्सऐप स्टेटस, वॉलपेपर, जोक्स, कोट्स
SMS पर भेजें ये मजेदार जोक्स
“पागल हैं वो लोग जो 14 फरवरी को प्रपोज करते हैं! मेरी मानों तो 1 अप्रैल को प्रपोज करो। मान गई तो कूल, वरना कह देना अप्रैल फूल”
“आप अपनी जुबान से अपनी कोहनी नहीं चाट सकते!
.
आपने भी इसे आजमाया न? कोई बात नहीं। 100 में से 99 बेवकूफों ने ऐसा करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए।”
“W6y w0y w8y w9x
नहीं समझे? इसे उल्टा करके देखों!
.
.
.
LOLz!
जब सीधा समझ नहीं आया तो उल्टा क्या खास समझ आएगा। “APRIL FOOL”
“एक रीसर्च में यह बात सामने आई है कि बेवकूफ लोग एसएमएस पढ़ते हुए अंगूठे का इस्तेमाल करते हैं!
बहुत देर हो गई! अब तुम उंगली बदलने की कोशिश मत करना!”
“मुझे आप की एक बात पता लगी है,
जरा फ्री होकर कॉल करना
ओके
.
.
.
सब को फॉवर्ड करो, देखना कितने लोग ‘April Fool’ बनते हैं!!!
Happy April Fools Day”
“याद है हम पहले कहां मिले थे!
ट्रेन रुकी, खिड़की खुली…
नजरों से नजर मिली और आपने कहा…
अल्लाह के नाम पे कुछ दे दे रे बाबा!”
“एक रीसर्च में यह बात सामने आई है कि बेवकूफ लोग मैसेज पढ़ते हुए अंगूठे का इस्तेमाल करते हैं!
बहुत देर हो गई! अब तुम उंगली बदलने की कोशिश मत करना!”