Saturday, October 5, 2024
featuredदेश

विदेशी नस्ल के कुत्ते के साथ शूट कर रही थी टीवी ऐक्‍ट्रेस! हुआ ऐसा…

SI News Today

टीवी चैनल स्टार प्लस के शो ‘इक्यावन’ में काम करने वाली एक्ट्रेस प्राची तहलान को शूटिंग के दौरान कुत्ते ने काट लिया। प्राची को दो जर्मन शेफर्ड कुत्तों के साथ शूटिंग कर रही थीं जब यह हादसा हुआ। हुआ कुछ यूं कि दोनों में से एक कुत्ता अचानक गुस्से में आ गया और प्राची को डंडा लेकर कुत्ते से अपना बचाव करना पड़ा। उन्होंने नजदीक पड़ा डंडा उठा लिया और कुत्ते को मारना शुरू कर दिया। घटना के बारे में प्राची ने बताया- उसने मेरे शरीर के निचले हिस्से पर हमला किया और डंडा उठाने के चक्कर में कुत्ते ने मुझे बुरी तरह से काट भी लिया।

प्राची ने बताया- मुझे 2 इंजेक्शन्स दिए जा चुके हैं और डॉक्टर ने कहा है कि अभी 5 इंजेक्शन्स और दिए जाएंगे। हालांकि वह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हैं और उन्हें जख्मों पर दर्द हो रहा है लेकिन वह अगले एपिसोड्स की शूटिंग में लग गई हैं। इन चोटों से पूरी तरह रिकवर करने में उन्हें वक्त लगेगा। प्राची आखिरी बार हमें टीवी शो “दिया और बाती हम” में नजर आई थीं। प्राची ने उस शो में एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभाई थी। इस शो में उनका काम इतना शानदार था कि शूटिंग के कुछ दी दिनों बाद उन्हें इस शो में लीड रोल प्ले करने का मौका मिल गया।

शो के लिए शर्त यह थी कि उन्हें अपना वजन कम करना था और इसलिए प्राची ने इस शो के लिए अपना कई किलो वजन घटाया था। इस शो (इक्यावन) में प्राची के किरदार का नाम ‘सुशील’ है और वह एक ऐसी लड़की हैं जिसने ऐसे परिवार में जन्म लिया है जहां कोई भी लड़की नहीं है। उनका पालन-पोषण भी उनके पिता और अन्य ने किया है। प्राची के इस सीन को करने के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप प्राची को डंडे से कुत्ते को भगाने की कोशिश करते देख सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply