Friday, March 29, 2024
featuredदेश

उद्धव ठाकरे बोले- मैं पीएम मोदी का आलोचक नहीं! लेकिन अपनी बात कहता रहूंगा…

SI News Today

शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक नहीं हैं, लेकिन जब भी वह किसी बात से सहमत नहीं होंगे तो अपनी बात कहते रहेंगे. ठाकरे ने कहा, ‘अगर हम हिंदू के तौर पर साथ आएंगे तो मतों का कोई विभाजन नहीं होगा. लेकिन विचारों और नजरिये में मतभेद होगा तब यह सवाल उठता है कि असली हिंदू कौन है.’

केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिये प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पर निशाना साधती रहती है. राज्यसभा सांसद और ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत की मराठी पुस्तक ‘जीओएफ’ के विमोचन के मौके पर ठाकरे ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें सिखाया है कि अपने दिल की बात कहो. त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का श्रेय पाने वाले संघ के नेता सुनील देवधर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी का आलोचक नहीं हूं लेकिन मैं उन मुद्दों पर बोलूंगा जिनपर मैं सहमत नहीं हूं.’

असली हिंदू कौन?
ठाकरे ने कहा, ‘अगर हम हिंदू के तौर पर साथ आएंगे तो मतों का कोई विभाजन नहीं होगा. लेकिन विचारों और नजरिये में मतभेद होगा तब यह सवाल उठता है कि असली हिंदू कौन है.’

खाली हाथ आए मोदी
इसके अलावा सामना में शिवसेना ने प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर भी कटाक्ष किया गया. सामना के संपादकीय में कहा गया है कि प्रधानमंत्री इंग्लैंड से खाली हाथ आ गए जबकि इंग्लैंड में भी भारत का भगोड़ा विजय माल्या शान से रह रहा है. शिवसेना ने कहा कि पूरे दौरे में पीएम ने एक बार भी विजय माल्या का नाम नहीं लिया, लेकिन देश में वह कहते फिरते रहते हैं कि भगोड़ों को देश लाएंगे.

SI News Today

Leave a Reply