Friday, March 29, 2024
featuredदिल्लीदेश

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम फिरौती मामले में दोषी करार!

SI News Today
Underworld don Abu Salem convicted in ransom case!

दिल्ली की एक अदालत ने माफिया सरगना अबू सलेम को वर्ष 2002 में एक कारोबारी से पांच करोड़ रूपये रंगदारी मांगने का दोषी ठहराया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरूण सहरावत ने सलेम को फिरौती और डराने-धमकाने के आरोपों में दोषी ठहराया और सजा पर दलीलों के लिए 30 जुलाई की तारीख निर्धारित की.

अदालत ने सबूतों के अभाव में अन्य आरोपियों चंचल मेहता, माजिद खान, पवन कुमार मित्तल और मोहम्मद अशरफ को बरी कर दिया. मुकदमे के दौरान एक अन्य आरोपी सज्जन कुमार सोनी की मौत हो गई थी.

दिल्ली में दर्ज रंगदारी के मामले में आरोप था कि सलेम ने 2002 में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाले कारोबारी अशोक गुप्ता से पांच करोड़ रूपये की मांग की. रंगदारी न देने पर उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी.

इस मामले में सलेम को अधिकतम सात साल जेल की सजा हो सकती है. सलेम को नवंबर 2005 में पुर्तगाल से भारत लाया गया था. वह 1993 में मुंबई में विस्फोट सहित कई मामलों का सामना कर रहा है. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.

SI News Today

Leave a Reply