Tuesday, September 17, 2024
featuredदेश

नरेंद्र मोदी को केंद्रीय मंत्री ने बताया न्यू इंडिया का ‘सैंटा’

SI News Today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने ऐसे कसीदे पढ़े कि लोगों को अपच हो गई। क्रिसमस वीक के चलते संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने एक ट्वीट में लिखा- पीएम मोदी न्यू इंडिया के नए सैंटा हैं, जो इसके लिए अच्छी खबरें ला रहे हैं। बस फिर क्या था, ट्रोलबाजों ने क्रिसमस का जश्न छोड़ मंत्री जी के ट्वीट पर ही पूरा ध्यान लगा दिया और जमकर मजाक उड़ाया। किसी ने कहा कि पहले अपने सैंटा से कहो कि वह संसद में हाजिर हों तो किसी ने ‘जिंगल बेल’ राइम को ‘जुमला बेल’ में बदल डाला।

लोगों की प्रतिक्रिया जो भी हो, लेकिन देशवासियों को इस क्रिसमस वीक और नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री से नए उपहारों की पूरी उम्मीद है। हालांकि सरकार के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं हिंदुत्व को बढ़ावा देने के चलते ईसाइयों के पर्व क्रिसमस को मनाने की खिलाफत करने के आरोप भी लगते रहे हैं। ऐसे में पीएम के सैंटा वाली बात लोगों को हजम नहीं हो रही है।

SI News Today

Leave a Reply