संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (IFS) मेन परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। आईएफएस की परीक्षा दिसंबर 2017 में हुई थी। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार अब इंटरव्यू राउंड में जाएंगे।
यूपीएससी ने अभी सिर्फ रिजल्ट जारी किए हैं और 15 दिन बाद यह मार्कशीट जारी कर देगा। सभी उम्मीदवार 15 दिन बाद अपनी मार्कशीट यूपीएससी की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। चयनित उम्मीदवारों के ई-समन लेटर भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू, संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110092 पर दफ्तर पर होगा। चयनित उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे अपने DAF भरकर 10 जनवरी तक वेबसाइट पर जमा करा दें। चलिए अब बताते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
-वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं
-‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन पर क्लिक करें
-अब “Written Result: Indian Forest Service (Main) Examination, 2017” पर क्लिक करें
-नए वेबपेज पर मौजूद पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें
-फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं
-अपना रोल नंबर चेक कर रिजल्ट देखें