मशहूर पत्रकार अंग्रेजी न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो के जरिए अरनब गोस्वामी को ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें बीजेपी का सबसे कर्मठ कर्मचारी बताते हुए उनकी चुटकी ले रहे हैं। आपको बता दें कि टाइम्स नाउ से अलग होकर अरनब गोस्वामी ने पिछले साल रिपब्लिक नाम से अपना खुद का न्यूज़ चैनल खोला है।
ये चैनल अपने लॉन्च के टाइम से ही सुर्खियों में है। कई मौकों पर इस चैनल पर बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस ने तो कई बार अरनब के रिपोर्टरों को अपने कार्यक्रमों में एंट्री भी नहीं करने दी। कांग्रेस के नेता भी कई मौकों पर इशारों में रिपब्लिक टीवी के बीजेपी के साथ सांठ-गांठ की बातें बोल चुके हैं।
अब बीजेपी अध्यक्ष के साथ अरनब गोस्वामी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स को उनपर निशाना साधने का मौका मिल गया है। लोग उन्हें बीजेपी का कर्मठ कर्मचारी बताते हुए हमला कर रहे हैं। अरनब गोस्वामी की जो तस्वीर वायरल हो रही है उस तस्वीर में वह अमित शाह के साथ लंच की टेबल पर बैठे हैं। ये तस्वीर किसी कार्यक्रम की लग रही है। ये तस्वीर कब की है और कहां की है इस बारे में पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा जा रहा है कि अरनब गोस्वामी का असली चेहरा सामने आ गया है। लोग लिख रहे हैं कि ये एक तस्वीर ही सबकुछ बयां कर देती है, इस तस्वीर को देखने के बाद कोई कैसे अरनब को निष्पक्ष पत्रकार कह सकता है।