When it came, M. Karunanidhi’s controversial statement was raised, question on the existence of Lord Shri Ram
TamilNadu #Political #RIPKalaignar #Karunanidhi #Lord #BhagwanRam #Contoversial #Statement
तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे और ‘कलाईनार’ के नाम से मशहूर डीएमके के प्रेजिडेंट मुथुवेल करुणानिधि का मंगलवार शाम चेन्नै के कावेरी हॉस्पिटल में 94 साल की उम्र में निधन हो गया. राजनीती में अपने बेबाक राय रखने वाले करूणानिधि आये दिन अपने किसी ना किसी बयान के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते थे. वही एक बार तो उन्होंने हिन्दू भगवान श्री राम के अस्तित्व पर ही उंगली उठा दी थी. उनके दिए गए बयान के बाद देश भर में बवाल हो गया था.
दरअसल, 2007 में जब यूपीए सरकार के समय राम सेतु का मुद्दा, संसद की चर्चा का विषय बना हुआ था. तब देश भर में राम सेतु को लेकर बहस चल रहा था. वही इस बिच करूणानिधि ने राम सेतु के मुद्दे पर अपना बयान जारी कर दिया जिसने देश की सियायत में विवाद की एक नयी वजह पैदा कर दी थी. अपने दिए गए बयान में करुणानिधि ने भगवान राम के ही अस्तित्व पर ऊँगली उठाते हुए सवाल कर दिया कि “एक आदमी के बनाये पुल को ना तोड़ने की बात कही जा रही है. राम कौन थे और उनके होने के सबूत कहां हैं?” करुणानिधि के बयान के बाद देश भर में विरोध का दौर शुरू हो गया था, पर करुणानिधि अपने दिए गए बयान से टस से मस नहीं हुए.