जैसा कि आप सभी जानते हैं कि चयन आयोगों के भ्रष्टाचार के चलते पिछले कई सप्ताह से दिल्ली में छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परीक्षा में धांधली के विरोध में इन छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया जो अनवरत आज भी जारी है। छात्रों का ये प्रदर्शन अब बहुत ही व्यापक हो चुका है।
2018 की यूपीपीएसी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आ गया है। 782 सीटों के लिए परीक्षा हो रही है। 2017 की तुलना में 198 सीटें कम हैं। यह पिछले छह साल में सबसे कम है। आई ए एस आई पी एस की संख्या कम हो रही है तो सोचिए बाकी अधिकारियों की संख्या में किस स्तर और रफ़्तार से कटौती हो रही होगी।
कौन ख़ुशख़बरी कहना चाहेगा मगर क्या किया जा सकता है। यह दुखद है। सीटों की लगातार घटती संख्या पर तंज किया है। पूरा देश हिन्दू मुस्लिम टॉपिक पर डिबेट करने में सनका हुआ है। नशे की तरह लोगों को आनंद आ रहा है। इन सब का लाभ उठाकर नौकरियां कम की जा रही हैं। नौकरी में असुरक्षा बढ़ती जा रही है। घटती नौकरी के बीच चैनलों पर हिन्दू मुस्लिम टॉपिक की बहुलता बताती है कि हमारे नौजवानों ने ही जैसे कह दिया हो कि हमें सिर्फ हिन्दू मुस्लिम टॉपिक चाहिए। न नौकरी चाहिए न सैलरी चाहिए।
जब नौजवान धर्म के अफीम में डूबा हो तो तब वह समय नेता बनने का स्वर्ण काल होता है। फर्ज़ी बात ही कहनी होती है, लोग लपक कर गटकने के लिए तैयार बैठे हैं। अब ये फ्राड नेता आपको लेक्चर भी देंगे कि रोज़गार देने वाला बनें। मांगने वाला नहीं। तो फिर खुद मंत्री संत्री बनने के लिए क्यों मारामारी कर रहे हैं, क्यों मंत्री बन रहे हैं, क्यों सांसद बन रहे हैं, क्यों विधायक बन रहे हैं? ख़ुद सरकार में बने रहने के लिए तीन सौ झूठ और प्रपंच रचेंगे और आपको नैतिक शिक्षा देंगे कि सरकारी नौकरी क्यों मांग रहे हो।
एनडीटीवी के कर्मवीर एसएससी धांधली के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों से दो-चार थे कि उनके हाथ का माइक देखते ही छात्रों को बरबस रवीश याद आए।किसी भी टीवी पत्रकार के लिए रवीश कुमार की यह लोकप्रियता रश्क का बाइस होगी। टीवी मीडिया के अपवाद वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार लगातार इन छात्रों को अपने प्राइम टाइम में जगह दे रहे हैं। रवीश कुमार इन युवाओं से जुड़े कई मुद्दों चर्चा कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि जब एडीटीवी का रिपोर्टर एसएससी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पास गया तो छात्र रवीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
SI News Today > Blog > राज्य > दिल्ली > जब लगाए ‘रवीश कुमार’ जिंदाबाद के नारे बेरोजगार नौजवानो छात्रों ने …
Leave a reply