Thursday, April 18, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदेश

आधार के बिना नया मोबाइल कनेक्शन लेना पड़ेगा आपकी जेब पर भारी

SI News Today

Without Aadhar, you will have to take a new mobile connection heavy on your pocket.

  

सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले के अनुसार अब कोई भी मोबाइल कंपनियां किसी भी उपभोक्ता से मोबाइल के नए कनेक्शन के लिए आदर कार्ड नहीं मांग सकती है। बता दे की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेलिकॉम कंपनियों का मानना है की इस बदलाव से अब ग्राहकों को नए कनेक्शन देने में पहले की अपेक्षा 10 गुना का समय लगेगा। उसकी वजह ये है कि जहां पहले ग्राहक का वेरिफिकेशन आधार के जरिये करके नया 30 मिनट में नया कनेक्‍शन उपलब्‍ध हो जाता था । अब उसी वेरीफिकेशन की वजह से ग्राहक को नए कनेक्शन के लिए 5 से 6 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। क्‍योंकि इस दौरान उनका एड्रेस वेरिफाई होगा इतना ही नहीं ये सिस्टम अब आप की जेब पर भी भारी पड़ने वाला है क्योंकि पहले आधार के जरिए ग्राहक का वेरिफिकेशन करने पर अभी 30 रुपए का खर्च आता है। लेकिन अब उसी वेरीफिकेशन के लिए ग्राहक को अब 250 से 300 रूपये तक खर्च करने पड़ेगे, क्योकि अब हमें पुराने तरीके से वेरिफिकेशन कराना होगा।

ET की रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहक के घर पर एक्‍जीक्‍यूटिव जाएगा और वेरिफाई करेगा।  इससे यह लागत बढ़कर अब 250 से 300 रुपए हो जाएगी। हालांकि पहले सरकार ने टेलिकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिया था कि वे अपने सिस्टम और नेटवर्क में बदलाव कर आधार नंबर की जगह वर्चुअल आईडी की सुविधा दें और मोबाइल ग्राहक के लिए ‘लिमिटेड KYC मैकेनिज्म को अपनाएं। वर्चुअल आईडी किसी व्यक्ति के आधार नंबर पर मैप की गई 16 अंकों की एक संख्या होती है।

SI News Today

Leave a Reply