Tuesday, April 16, 2024
featuredदेशहेल्थ टिप्स

आईना देखने की आदत आपको बना सकती है ‘स्नैपचैट डिस्मोर्फिया’ का शिकार

SI News Today

You can make a habit of viewing the mirror ‘Hunting of Snapchat Desmophia’

      

अक्सर हम लोग देखते है की कुछ लोग घंटों आईने के सामने खड़े होकर खुद को निहारते रहते है ।लेकिन क्या आप जानते है इंसान की ये आदत उसे स्नैपचैट डिस्मोर्फिया नामक बीमारी का शिकार बना रही है। ये एक प्रकार की मानसिक बीमारी है जिसमे इस बीमारी से ग्रसित मरीज तरह तरह की कल्पनाये दिमाग में बिठा लेता है । लोगों को शीशे के सामने खड़े होकर अपना सामान्य चेहरा नहीं भाता और वे चेहरे को बेहतर करवाने के लिए मेडिकल ट्रटीमेंट्स से लेकर अन्य साधनों का सहारा ले रहे हैं। पिक्चर्स में अपने चेहरे को इतना परफेक्ट देखकर लोग वास्तव में इसी तरह का चेहरा चाहने लगे हैं। हाल ही में हुए एक शोध में परफेक्ट ब्यूटी पाने की इस चाहत को मानसिक परेशानी ‘स्नैपचैट डिस्मोर्फिया’ का नाम दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि आभासी तस्वीरों में अपनी खूबसूरती से लोग इतने प्रभावित हो रहे हैं कि उन्हें अपना वास्तविक चेहरा पसंद ही नहीं आ रहा है।और वो बार बार खुद को आईने में देखने के आदि हो जाते है।

आज के समय में टेक्नोलॉजी भी इतनी स्मार्ट आ गई हैजो बदसूरत से बदसूरत इंसान को भी खूबसूरत बना दे जिसे अपना कर भी लोग खूबसूरत बनने की जद्दोजहद में लगे हुए है आखिर खूब सूरत बनना कौन नहीं चाहता । फिल्टर्ड चेहरा पाने की चाहत इस कदर बढ़ रही है कि वे विभिन्न उपायों को अपना रहे हैं । कॉस्मेटिक सर्जरी से लेकर ब्यूटी एनहैंस करने के लिए बोटोक्स जैसी चीजों के प्रति भी युवाओं की दीवानगी देखने को मिल रही है। लोग अपने चेहरे से लेकर दांत, स्माइल व आइब्रो डिजाइनिंग तक करवा रहे हैं। डॉ. अरविंद पोसवाल (हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट, दिल्ली) बताते है की ये क्रेज युवाओं के साथ साथ बड़ी उम्र के लोगों में भी देखा जा रहा है । अब लोग ब्यूटी फिल्टर्स को दिखाकर हेयर ट्रांसप्लांट करवाने आ रहे हैं। हेयर चेहरे पर किस तरह के बाल, कट, लेंथ व टेक्सचर सूट करेगा, यह आज के युवाओं को बखूबी पता है। अब लोग अपने चेहरे, बालों व लुक्स को लेकर काफी गंभीर हो रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply