Wednesday, March 13, 2024
featuredदेश

विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे बागी नेता यशवंत सिन्हा…

SI News Today

बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा 21 अप्रैल को पटना में विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे. इस दौरान वे ‘कोई राजनैतिक ऐलान’ भी करेंगे. पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा ने मोदी सरकार पर हमला करने के लिए गैर राजनीतिक मोर्चा बनाया है.

सिन्हा ने अपनी योजना के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि वे शनिवार को खुलासा करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा. ‘यह राजनीतिक घोषणा होगी.’

यशवंत सिन्हा एनडीए सरकार के बड़े आलोचक हैं, लेकिन अब तक बीजेपी में बने हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि वह औपचारिक रूप से विपक्षी पार्टियों के साथ शामिल हो सकते हैं ताकि बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा पेश किया जा सके.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने पटना में पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस के नेता, तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, जेडीयू के बागी नेता उदय नारायण चौधरी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. तिवारी की पार्टी भी इस कार्यक्रम में शामिल होगी.

पूर्व सांसद शरद यादव को भी न्योता भेजा गया है. सिन्हा ने गत 30 जनवरी को राष्ट्र मंच का गठन किया था.

SI News Today

Leave a Reply