Friday, March 29, 2024
featured

आज ही के द‍िन युवराज स‍िंंह ने ठोका था ओवर के हर बॉल पर छक्‍का, जानिए…

SI News Today

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने 10 साल पहले आज (19 सितंबर) ही के दिन वो कारनामा कर दिखाया था जो क्रिकेट के इतिहास में उनसे पहले केवल तीन बल्लेबाज कर सके थे। इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डरबन में खेले गये टी-20 मैच में युवराज ने एक ओवर की छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे। 19 सितंबर 2007 को खेले गये आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के इस पहले मैच में युवराज की निर्मम बल्लेबाजी के शिकार बने थे स्टुअर्ट ब्रॉड। भारत ने ये मैच 18 रनों से जीत गया था। जब युवराज ने एक ही ओवर की छह गेंदों पर छह छक्के मारे तो कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री भी मौजूद थे जो ये कारनामा पहले कर चुके थे। टी-20 में एक ओवर की छह गेंदों पर छह छक्के मारने वाले युवराज सिंह पहले बल्लेबाज हैं।

मैच में ओपनिंग कर रहे गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। गंभीर ने 58 रन और सहवाग ने 68 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद खेलने आए रॉबिन उथप्पा और एमएस धोनी जल्द ही पवैलियन वापस लौट गये। लेकिन ये मैच युवराज सिंह ने अपने नाम कर लिया। युवराज ने महज 16 गेंदों पर 58 रन बनाए। इनमें छह गेंदों पर छह छक्कों से बनाए गए 36 रन भी शामिल हैं। युवराज सिंह ने मात्र 12 गेंदों पर 50 रन बनाकर सबसे तेज अर्धशतक का भी रिकॉर्ड बनाया था।

युवराज की जोरदारी बल्लेबाजी की मदद से भारत ने चार विकेट खोकर 20 ओवरों में 218 रन बनाए। जवाब में 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी और 18 रन से मैच हार गयी। 18 ओवरों के बाद इंग्लैंड और भारत का स्कोर पांच विकेट पर 171 रन था। लेकिन भारत की तरफ से युवराज ने 19वें ओवर में छह छक्के मारकर स्कोर वहां तक पहुंचा दिया जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों की पहुंच से बाहर हो गया।

12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 58 टी-20 मैचों की 51 पारियों में 28.02 के औसत से 1177 रन बना चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज ने वनडे क्रिकेट में 304 मैचों की 278 पारियों में 36.55 के औसत से 8701 रन बनाए हैं। वनडे में युवराज ने 14 शतक और 52 अर्ध-शतक बनाए हैं। 40 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में युवराज ने 33.92 के औसत से कुल 1900 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और 11 अर्ध-शतक शामिल हैं।

SI News Today

Leave a Reply