Thursday, March 28, 2024
featured

ऋषभ पंत ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज जीएलसी

SI News Today

आईपीएल-10 में दिल्ली के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलने वाले ऋषभ पंत ने हाल ही में नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी खरीदी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।

बता दें कि मर्सिडीज अभी भारत में सेडान क्लास में सीएलए, सी क्लास, ई क्लास, एस क्लास, और मेबैच एस 500 मॉडल को बनाती है। वही कंपनी अपनी एसयूवी के जीएलए, जीएलसी, जीएसई और जीएलएस को भी तैयार करती है। जीएलसी 220डी में 2143सीसी, 4-सिलिंडर डीजल इंजन लगा हुआ है, जो 170 बीएचपी का पावर और 400एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, जीएलसी 300 में 1991सीसी, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 245 बीएचपी का पावर और 370एनएम का टॉर्क देता है।

दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से इस सीजन 1.90 करोड़ रुपए में खरीदे गए ऋषभ पंत ने 14 मैचों में 165.61 की स्ट्राइक के साथ 366 रन बनाए। इस दौरान इस बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक भी जड़े। 97 रन की पारी को वह शतक में तब्दील करने में जरूर नाकामयाब रहे। हालांकि ऋषभ को अपने बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला और उनका सेलेक्शन इसके लिए नहीं हो सका।

SI News Today

Leave a Reply